Share Market क्या है? What is Share Market in Hindi

अगर आप स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ हिंदी में सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको शेयर बाजार से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा और अगर आप Stock Market या Share market में बिल्कुल Beginner भी हैं तो भी आप इसे अच्छे से समझ जाएंगे

शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market in Hindi
  • Save
शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market in Hindi

क्योंकि आज हम आपको शेयर मार्केट की पुरे डिटेल्स मैं और इससे जुड़े हुए आपके सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं जैसे:
शेयर मार्केट क्या है,
शेयर मार्केट कैसे काम करता है,
शेयर मार्केट कैसे सीखे,
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं,
शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए,
शेयर मार्केट में कितना Risk या जोखिम है,
क्या सच में शेयर मार्केट से रातों-रात लोग करोड़पति बना जा सकता है ?

तो अगर आपने इस पोस्ट शुरू से अंत तक पूरा पढ़ लिया, तो मैं 100 % Sure करता हूं कि लगभग आपके मन के शेयर मार्केट से Related सभी Doubtक्लियर हो जाएंगा क्योंकि आज मैं इस पोस्ट से आपको शेयर मार्केट की सभी Basic knowledge के साथ ही ,शेयर मार्केट से Related सभी Basicऔर Advanced concepts को भी full Detail में , हिंदी में explain करुगा जिस से आपको Actual में पता चल सके कि आखिर Share Market kya hota hai?

Table of Contents

शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market in Hindi

“शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर BSE (Bombay Stock Exchange') या NSE (National Stock Exchange) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर को खरीदे और बेचे जाते हैं शेयर मार्किट के द्वारा एक आम निवेशक भी निफ़्टी या सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में पैसा Invest करके शेयर होल्डर बन सकता है”

मार्केट या बाजार का मतलब होता है एक ऐसी Place जहां पर सामान को खरीदा और बेचा की जाती है ठीक इसी प्रकार शेयर बाजार (Stock Market) एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत सारी कंपनियां listed होती हैं और उन सभी कम्पनिया अपने कुछ शेयर जारी करती हैं (बेचने के लिए) अलग-अलग प्राइस में और फिर लोग उनके शेयर्स को खरीदते हैं और जब शेयर का प्राइस बढ़ जाता है तो उसे बेच देते हैं और पैसा कमा लेते हैं

लेकिन वहीं दूसरी ओर अगर शेयर का प्राइस कम हो जाता है तो उसे बेचने पर नुकसान भी हो जाता है आपको बता दें कि शेयर का प्राइस कम या ज्यादा (Fluctuate) होता रहता है आज कुछ और है तो कल कुछ और होगा Stock Market में ज्यादातर लोग सिर्फ इसीलिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं ताकि उन्हें फ्यूचर में ज्यादा से ज्यादा Return मिल सके और वह जल्दी से जल्दी अच्छा प्रॉफिट बना सके

लेकिन शेयर मार्केट को समझना इतना आसान नहीं है इसमें बहुत सारी Terms आपको पता होनी चाहिए जैसे: SEBI यानी Security and Exchange board of India जिसका बहुत बड़ा रोल होता है शेयर मार्केट में.

इसके अलावा IPO, Demat Account, Sensex and Nifty, Equity, Commodity, Currency, Derivatives, डिविडेंड, Bonus इन सभी चीजों को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है तो

अगर आप शेयर मार्केट में बिल्कुल Beginner है तो आइए इसे एक Example (उदाहरण )के द्वारा समझते हैं:

मान लीजिए आपने कोई कंपनी स्टार्ट की और कुछ समय तक आपकी कंपनी बहुत अच्छी चली लेकिन अब आपको अपनी कंपनी को और आगे बढ़ाना है जिसके लिए आपको 50 लाख रुपये की जरूरत है लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं है और ना ही आपका कोई फैमिली या फ्रेंड इतना पैसा लगा सकते है तो ऐसे में आप क्या करोगे?

शायद आप सोचोगे कि मैं बैंक से लोन ले लूंगा और अपनी कंपनी में लगा दूंगा लेकिन आपको भी पता है कि उस पर आपको काफी ब्याज देना होगा तो फिर हम और क्या कर सकते हैं? एक तरीका है आप अपनी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करवा सकते और अपनी कंपनी के शेयर जारी कर सकते फिर लोग आपकी कंपनी में पैसा लगाएंगे लेकिन अब सवाल यह आता है कि किसी कंपनी का Share bazar में लिस्ट कैसे करते हैं

कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट कैसे करें?

अगर आपको 50 लाख रुपये की जरूरत है तो आप अपनी कंपनी को शेयर मार्केट पर लिस्ट करके 50 लाख रुपए आसानी से इकट्ठा कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को Stock Exchanges (BSE या NSE) पर लिस्ट कराना होगा
BSE यानी Bombay Stock Exchange जिस पर 4000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं. और NSE मतलब National Stock Exchange जिस पर 1500 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं

तो अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने के लिए आपको सबसे पहले जाना होगा सेबी (SEBI) के पास सेबी के पास आपको अपनी कंपनी की सभी डिटेल्स देनी पड़ती है और एक बार जब SEBI आपकी कंपनी को verify करके approval दे देती है. इसके बाद आप अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करवा सकते हैं

तो अब आप पहली बार अपनी कंपनी के शेयर बेचने जा रहे हैं और आपको 50 लाख रुपये की जरूरत है तो आप ₹500 के हिसाब से 10,000 शेयर निकालेंगे और इसी को बोला जाता है IPO यानी Initial Public Offering मतलब कि जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर निकालती है और शेयर मार्केट पर लिस्ट होती है तो उसे ही IPO बोलते हैं.

इसके बाद जब लोग आपकी कंपनी के शेयर्स को खरीदेंगे और जब सारे शेयर बिक जाएंगे तो हमें 50 लाख रुपये मिल जाएंगे अपने बैंक Account में आपने यह तो समझ लिया कि Share market kya hai चलिए अब समझते हैं कि;

शेयर क्या होता है? What is Share in हिंदी

शेयर का मतलब होता है किसी कंपनी में आपकी हिस्सेदारी अगर आपने किसी कंपनी का शेयर खरीदा है तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक हैं मतलब उस कंपनी में आपका कुछ पैसा लगा हुआ है तो अगर कंपनी लाभ कमाती है या प्रॉफिट में जाती है तो आपका भी Profit होता है और अगर कंपनी का नुकसान (loss) होता है तो आपका भी नुकसान हो जाता है

मान लो किसी कंपनी के कुल 100 शेयर हैं और उनमें से 10 शेयर आपके पास हैं तो आप उस कंपनी के 10% इक्विटी के मालिक कहलाएंगे ठीक इसी प्रकार से किसी भी कंपनी के शेयर होल्डर उसके अलग-अलग प्रतिशत के मालिक होते हैं

आज आप किसी की कंपनी के शेयर को घर बैठे ब्रोकर के द्वारा ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं। ब्रोकर कुछ वेबसाइट या Apps होते हैं जो आपको शेयर्स को खरीदने और बेचने की सुविधा देती हैं। इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर हैं जैसे: Zerodha, Upstox, Angel broking, आदि इन ब्रोकर्स की Apps या वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते हैं

शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है?

शेयर मार्केट में किसी भी शेयर का भाव (Price) Demand और Supply के आधार पर बढ़ता या कम होता है इस आधार पर ही कंपनी के शेयरों का मूल्यांकन (Value) होता है

अगर किसी कंपनी के शेयर की ज्यादा demand होती है और supply कम होती है तो उसके शेयर का प्राइस बढ़ जाता है ठीक इसी प्रकार जब supply ज्यादा होती है और demand कम होती है तो शेयर का प्राइस घट जाता है

र कंपनी के शेयर का मूल्य (Price) अलग-अलग होता है हर छोटी बड़ी लिस्टेड कंपनी रोज कारोबार करती है जिसमें उसे कभी मुनाफा तो कभी नुकसान होता है और इसीलिए समय के साथ साथ कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव आता रहता है

तो जब कंपनी का व्यापार बढ़ता है और कंपनी को मुनाफा होता है तो बहुत सारे इन्वेस्टर्स उस कंपनी के शेयर खरीदने लगते हैं और share का price बढ़ जाता है ठीक इसके विपरीत जब कंपनी को घाटा (loss) होता है तो लोग उसके शेयर को जल्दी-जल्दी बेचने लगते हैं जिससे शेयर का प्राइस डाउन हो जाता है (ताकि आगे चलकर अगर शेयर का price और कम हो तो उन्हें और ज्यादा नुकसान ना झेलना पड़े

आइये इसे एक Example: उदाहरण के द्वारा समझते हैं-
Example:

2008 से लेकर 2016 तक Reliance Industries के 1 शेयर का प्राइस लगभग ₹ 500 के आसपास रहता था लेकिन 2016 के बाद जैसे ही जिओ (Jio) लांच होने के बाद कंपनी ने बहुत सारे initiative लिए जिससे इसका व्यापार धीरे धीरे बढ़ता ही चला गया और आज रिलायंस के 1 शेयर की कीमत लगभग ₹ 2000 के आसपास है

इसीलिए जैसे-जैसे ज्यादा से ज्यादा लोग इसके शेयर खरीदते जा रहे हैं इनके शेयर का रेट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसीलिए अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं और आपको नहीं पता कि किस कंपनी के शेयर खरीदें तो आप रिलायंस कंपनी का शेयर खरीद कर शुरुआत कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है?


अब तक आपको Share Market kya hai इसकी Basic Knowledge तो हो गई होगी अब आइए जानते हैं किसी भी शेयर को कैसे खरीदते और बेचते हैं?

शेयर कैसे खरीदें और बेचे
शेयर बाजार में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए बोलियां लगाई जाती हैं मतलब शेयर की नीलामी की जाती है

इसमें जो विक्रेता सबसे कम कीमत पर शेयर बेचने को तैयार होता है और जो खरीददार सबसे अधिक कीमत पर शेयर खरीदने को तैयार होता है उन दोनों के बीच शेयर का आदान-प्रदान हो जाता है और यह दोनों एक दूसरे से शेयर को खरीद और बेच लेते हैं। मतलब जो सबसे ऊंची बोली लगाता है वह शेयर को खरीद लेता है

इसे ही Bid price और Ask price बोला जाता है। विक्रेता जिस कीमत पर शेयर को बेचने के लिए तैयार होता है उसे “Bid Price” और खरीददार जिस कीमत पर खरीदने के लिए तैयार होता है उसे “Ask Price” कहते हैं

कंपनी का शेयर कैसे खरीदें?

किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आपको 3 चीजों की जरूरत पड़ती है

Saving Account या Bank account: आपके पास किसी भी बैंक में saving अकाउंट होना चाहिए। जिससे आप पेमेंट करोगे शेयर को खरीदने के लिए
Demat Account: जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपको उस कंपनी में हिस्सेदारी या Equity मिलती है लेकिन उसके लिए आपके पास कोई Proof भी तो होना चाहिए जिससे कि अगर भविष्य में कहीं कोई गड़बड़ हो तो आप बता सको कि मेरा पैसा इस कंपनी में लगा हुआ है इसीलिए आपने जो शेयर खरीदा है वह डिजिटल फॉर्म में प्रूफ के तौर पर आपके डीमैट अकाउंट में स्टोर हो जाता है और जब आप उसे बेचते हो तो वहाँ से उठकर वापस कंपनी के पास चला जाता है लगभग सभी ब्रोकर जहां पर आप ट्रेडिंग अकाउंट खोलते हो वह आपका फ्री में डिमैट अकाउंट भी खोल देते हैं

Trading Account: इंडिया में जो Stock Exchanges हैं जैसे: BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) ये Direct किसी कंपनी का शेयर नहीं खरीदते बेचते हैं, इसके लिए कुछ डिस्काउंट ब्रोकर कंपनियां हैं जैसे: Angel Broking, Zerodha आदि जिन पर जाकर ही हम किसी भी शेयर को Trade करते हैं मतलब खरीदते और बेचते हैं और इन्हीं ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर हमारा जो अकाउंट खुलता है जिसमें आप शेयर को Buy या Sell करते हैं उसे ही ट्रेडिंग अकाउंट या ब्रोकर अकाउंट कहते हैं

शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर (Angel Broking, Zerodha आदि) की मदद से अपना Demat Account खुलवाना होगा फिर अपने बैंक अकाउंट को Demat Account से लिंक करना होगा और अपने बैंक अकाउंट में कुछ Fund मतलब पैसा ऐड करना होगा

इसके बाद जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट से निकल कर ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से उस कंपनी के पास चला जाता है और शेयर आपके डिमैट अकाउंट में डिजिटल proof के रूप में सेव हो जाता है और जब आप उस शेयर को बेचते हैं तो वह वापस आपके डिमैट अकाउंट से निकलकर कंपनी के पास चला जाता है और पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है

शेयर बाजार (Stock Market) में Investment करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि कितने तरीकों से हम स्टॉक मार्केट से पैसे कमा सकते हैं

अब तक अपने जाना कि share marketing kya hai, share market को कैसे use करते है? मतलब अब तक आप शेयर मार्केट की full details in hindi में समझ चुके हैं अब जानते हैं कि

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके

स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट से हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कुछ तरीके नीचे दिए गए हैं:

इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading)
स्विंग ट्रेडिंग (Swing Trading)
शोर्ट टर्म ट्रेडिंग (Short Term Trading)
लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग (Long Term Trading)

जब कंपनी को प्रॉफिट होता है तो वह अपने शेयर होल्डर्स को Dividend (लाभांश) यानी अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा देती है। इसके अलावा कंपनी शेयर के बदले कुछ बोनस भी देती है

Intraday शेयर मार्केट में आप शॉर्ट सेलिंग (Short Selling) करके पैसे कमा सकते हैं

शेयर बाजार के दुसरे सेगमेंट में ट्रेडिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं जैसे;

फ्यूचर मार्केट ट्रेडिंग (Future Market Trading)
ऑप्शन मार्केट ट्रेडिंग (Option Market Trading)
तो यह कुछ तरीके थे जिनसे आप शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है– ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए? (10 तरीके)
अब आइए जानते हैं किसी भी कंपनी का शेयर कब खरीदना चाहिए?

शेयर कब खरीदें?


एक बार जब आप शेयर खरीदना और बेचना सीख जाते हैं तो आपके मन में यह डाउट जरूर आता है कि आखिर किस समय शेयर को खरीदना चाहिए

स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-

किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें उस कंपनी के पिछले कुछ सालों के प्रॉफिट और लॉस की History देख लें उस कम्पनी के Assets और Liabilities को अच्छे से देख लें
उस कंपनी के Cash Flow statement के बारे में पता लगा ले कंपनी की बैलेंस शीट (Balance Sheet) अच्छे से पढ़ लें
इसके अलावा कुछ वेबसाइट हैं जैसे: Economic Times, NDTV Business इनसे लगातार अपडेट रहें। इन पर आने वाली शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज़ देखें

जैसे-जैसे आपकी शेयर मार्केट की knowledge और एक्सपीरियंस बढ़ता चला जाएगा वैसे-वैसे आप अच्छे से अच्छे प्रॉफिटेबल शेयर को खरीद पाएंगे

Share market basic details in hindi

शेयर मार्केट में बहुत सारे फ़्रॉड (Scams) भी होते हैं तो जो लोग यहाँ पर अपना पैसा गवा देते हैं या कंगाल हो जाते हैं उसका सबसे बड़ा कारण होता है knowledge और एक्सपीरियंस की कमी अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके अंदर पेशेंस होना चाहिए नहीं तो आप यहां पर आप अपने काफी पैसे का नुकसान सकते हैं

अगर आप शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने हर्षद मेहता scam case और केतन पारेख scam के बारे में तो जरूर सुना होगा कुछ सालों पहले पहले ही हर्षद मेहता scam पर एक वेब सीरीज “Scam 1992” आई थी जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर हुई इस वेब सीरीज को देखने के बाद जो लोग शेयर मार्केट की basic information भी नहीं थी वो भी जानने लग गए

Share market kya hai in Hindi, about share market basics in Hindi

मेरा Suggestion है कि आप शेयर बाजार (Stock Market) में invest करने से पहले इसके बारे में अच्छे से सीख लें कि आखिर शेयर मार्केट कैसे काम करता है, इसके अलावा शेयर मार्केट के विषय में पूरी जानकारी और अनुभव हासिल कर लें इसके बाद ही इंडियन शेयर मार्केट में कदम रखें

जैसे आपने दुनिया के सबसे अमीर investor Warren Buffett का नाम तो जरूर सुना ही होगा। उन्होंने अपनी जिंदगी में अपना सारा पैसा शेयर बाजार (Stock Market) में invest करके ही कमाया है और पिछले कुछ सालों से दुनिया के Top 5 अमीर इंसानों में से एक हैं

एक तरफ लोग कहते हैं कि

शेयर बाजार बहुत रिस्की है ‘इसमें पैसा मत लगाओ कंगाल हो जाओगे’ इसमें इतना जोखिम है कि आपका मेहनत से कमाया हुआ लाखों करोड़ों रुपए 1 दिन में डूब सकता है
बेशक शेयर बाजार में बहुत रिस्क है लेकिन उन लोगों के लिए जो बिना सोचे समझे किसी भी घटिया कंपनी के शेयर में निवेश कर देते हैं

मान लो आपके पास केवल 10 ,000 रुपये हैं जिन्हें आप डबल करना चाहते हैं तो ऐसे में कुछ Share Market Beginners सोचते हैं कि 1 रुपये वाले सस्ते शेयर खरीद लेते हैं और जब उनकी कीमत 2 रुपये हो जाएगी तो उनका पैसा डबल हो जाएगा ( मतलब उनके द्वारा लगाया गया 10000rs अब 20000rs बन जाएगा )

ठीक इसी प्रकार अगर उस 1 rs के शेयर की कीमत 5 rs हो गई तो उनका पैसा 5 गुना यानी 50,000 हो जाएगा
और यही सोचकर नए लोग सस्ती कंपनियों के शेयर में निवेश कर देते हैं और बाद में पता चलता है कि 99% कंपनियां या तो फ्रॉड होती हैं, दिवालिया हो जाते हैं या उन पर कर्ज बहुत ज्यादा होता है जिसकी वजह से वह प्रॉफिट नहीं कमा पाती और शेयर ऊपर जाने की जगह और डाउन हो जाता है

इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में नए (Beginner) हैं तो Large cap और ब्लू चिप कंपनियों में ही निवेश करें

जैसे Example― Reliance, TCS, Infosys, Asian Paints, Pidilite, HDFC Bank ,Tata आदि
ये कुछ ऐसी कंपनियां में जिनमें अगर आप लंबी अवधि (5 साल, 10 साल या और अधिक) समय के लिए निवेश करते हैं तो आप अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसे पर काफी अच्छा रेट और भविष्य में कमा सकते हैं। इसके अलावा एक ही कंपनी में पूरा पैसा लगाने के बजाय अपना पोर्टफोलियो अलग-अलग कंपनियों में डायवर्सिफाई करें

शेयर मार्केट कैसे सीखे? How to learn share market in हिंदी

अगर आप शेयर मार्केट में अभी एक beginner हैं और एक सफल इन्वेस्टर बनना चाहते हैं और शेयर मार्केट से पैसे कमा कर इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको शेयर मार्केट को अच्छे से सीखना और समझना होगा

जिस तरह से जब आप कोई कोर्स करते हैं तो उसमें अलग-अलग Subject पढ़ते हैं और उन्हें सीखते हैं ठीक इसी प्रकार शेयर मार्केट (Stock Market) में भी आपको अलग-अलग चीजें सीखनी होगी। तो सबसे पहले आपको Share Market की Basic चीज़ों को यानी कि Basics of Share Market पहले क्लियर करना पड़ेगा जैसे:

Share Market काम कैसे करता है?
सेंसेक्स क्या होता है?
निफ्टी क्या होता है?
IPO क्या होता है?
Demat Account क्या है?

तो Stock Market में investment करने से पहले इसके बारे में जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके Research करें और सीखें

शेयर बाजार को कैसे समझें? Share Market kaise samjhe?

शेयर मार्केट को पूरी गहराई से समझने के लिए आपको इसकी complete basic knowledge होना जरूरी है उम्मीद करता हूं अब तक इस पोस्ट से आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी हो चुकी होगी

देखिए भारत में केवल 4% से 5% लोग ही शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते हैं जबकि वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा 30 से 40% है मतलब अभी इंडियन शेयर मार्केट में बहुत सारे छोटे निवेशकों का आना बाकी है
इतने कम लोगों का शेयर बाजार में निवेश का सबसे बड़ा कारण है― “पैसे डूबने का डर”

क्योंकि शेयर बाजार में आने वाले 90% नए निवेशक अपने पैसे का नुकसान कर बैठते हैं और बाद में shayer market का नाम बदनाम करते हैं
जबकि सच तो यह है कि इसी मार्केट से राकेश झुनझुनवाला जैसे Big bull निकले हैं और यहीं से share marketing और investment के जरिये Warren Buffet दुनिया के सबसे सफल और अमीर इन्वेस्टर बने हैं

Questions About Share Market in हिंदी

शेयर बाजार क्या है हिंदी में बताये?

एक ऐसा बाजार जिसमें स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर को रोज खरीदा बेचा जाता है मतलब ऐसा मार्केट जहां पर शेयर की ट्रेडिंग की जाती है उसे ही हिंदी में शेयर मार्केट कहते हैं और अंग्रेजी में स्टॉक मार्केट बोलते हैं

शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है?

जी नहीं कोई अंतर नहीं है यह दोनों एक ही है बस नाम का फर्क है जहां एक और हिंदी में इसे शेयर बाजार बोलते हैं तो वहीं कुछ लोग अंग्रेजी में इसे स्टॉक मार्केट का नाम देते हैं

भारत में कितने शेयर बाजार हैं?

इंडिया में सिर्फ दो ही प्रमुख शेयर बाजार हैं जहां पर शेर को खरीदा बेचा जाता है― पहला है BSE मतलब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा है NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

अगर आपने शेयर बाजार की पूरी जानकारी ले ली और यह मार्किट कैसे काम करता है यह समझने के बाद समझदारी से निवेश किया तो आप महीने का करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं डिविडेंड के रूप में. उदाहरण आपके सामने हैं― राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण दमानी, विजय केडिया, रामदेव अग्रवाल

लोग शेयर बाजार में पैसा निवेश क्यों करते हैं?

इसका सीधा सा जवाब है― अपने पैसे को कई गुना करने के लिए या उस पर अच्छा रिटर्न कमाने के लिए. क्योंकि बात करने की तो बहुत सारे रास्ते हैं जैसे; FD, म्यूच्यूअल फंड, बॉन्ड, रियल एस्टेट, सोना आदि। लेकिन शेयर बाजार एक ऐसा माध्यम है जहां से आप बाकी सभी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से जल्दी और तेजी से अपने पैसे को मल्टीप्लाई कर सकते हैं

शेयर बाजार क्या है?

शेयर खरीदने बेचने वाला बाजार

शेयर कौन बेचता है?

NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनियां

शेयर बाजार पर निगरानी कौन रखता है?

SEBI यानी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया

Share market kya hai in Hindi Conclusion

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह Post शेयर मार्केट क्या है? (What is share market in Hindi)पूरी जानकारी हिंदी में जरुर पसंद आई होगी, आपको जानकारी कैसे लगी कमेंट करके अपना feedback जरूर बताये ..और अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी दिक्कत या Doubts हैं तो आप कमेंट करके बिना झिझक के वो भी पूछ सकते है और साथ ही अगर आप को लगता है इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब भी आप हमे नीच Comments लिख सकते हैं.

यदि आपको मेरी यह पोस्ट, शेयर मार्केट क्या है? (What is share market in Hindi) की जानकारी हिंदी में अच्छा लगा हो, या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो आप कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter,Linkedin Etc .पर share कीजिये, Sharing is Caring 🙂





शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market in Hindi
  • Save

1 thought on “Share Market क्या है? What is Share Market in Hindi”

Leave a Comment

Share via
Copy link