SEO Kya Hai Aur Search Engine Optimization Kyu Jaruri hai?

SEO-Kya-Hai
  • Save
SEO-Kya-Hai

SEO Kya Hai – What is SEO in Hindi

SEO Kya Hai Aur Search Engine Optimization Kyu Jaruri hai? अगर आप जानना चाहते हैं की तो आज आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज के इस पोस्ट में हम आपको SEO Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं

दोस्तों, हर वो इंसान जिसका ऑनलाइन Business या खुद की कोई अपनी वेबसाइट है, तो वो अपने वेबसाइट पे  VisitorTraffic चाहता है.

अब वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के तो बहुत से तरीके हैं Free भी और paid भी लेकिन अगर हम Free या आर्गेनिक तरीके से ट्रैफिक लाने की बात करें तो Google से बेहतर कुछ भी नहीं

जैसा की हम सब जानते है जब किसी User को कुछ सवाल या कोई doubt होता है वो सब से पहले Google पर जाके अपने टॉपिक से Related Question का जवाब ढूढ़ने के लिए ,और अगर आपका किसी टॉपिक पर आपका ब्लॉग है उस टॉपिक से रिलेटेड Question भी कई लोग Google पर जाकर Search करते होंगे, आज के Time में हर रोज लाखो -करोड़ों लोग Google का प्रयोग करते हैं.

यह भी पढ़े :

Google Adsense Kya Hai?
How to Start a Blog -ब्लॉग कैसे शुरू करे?
SEMrush V
s Ahrefs SEO Tool
Digital Marketing Kya Hai Online Marketing Kaise Start Kare
Free Images For Blogs And Website-फ्री इमेज अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिये
Webp Images Ko WordPress Mein Kaise Upload Kare

लेकिन आपके ब्लॉग पर लोग कैसे आएंगे ? सवाल अभी वही है जब तक आपका ब्लॉग का पोस्ट से रिलेटेड कोई यूजर Google पर कोई Query सर्च करता है उसे Search में आपका ब्लॉग का पोस्ट Google के टॉप पोजीशन पर होगा तब आपके ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट पे लोग आये गए , ज्यादातर Visitor Google के Frist Page का ही रिजल्ट ही देखते हैं और उनमे से किसी एक लिंक पर क्लिक कर देते हैं.

अब Question ये आता है की हम अपने Blog Post को Google के Frist Page में कैसे लाये? इसका Answer है SEO करके, तो चलिए अब हम ये जानते हैं की SEO क्या है.

SEO Kya Hai? Aur Search Engine Optimization

SEO का full form Search Engine Optimization है SEO Kya Hai? Search Engine Optimization एक ऐसा process है जिसके माध्यम से हम अपने Blog Post को Google के सर्च इंजन में top पर ला सकते हैं ताकि ज्यादा -से ज्यादा विजिटर हमारे ब्लॉग पर आ सके, जैसा की हम सभी लोगो को पता है की Google World का सबसे Popular Search Engine है इसके अलावा Bing, Yahoo जैसे और भी search engine मौजूद है

जैसा की हम कभी किसी टॉपिक or keyword को google में search करते हैं तो उस टॉपिक or keyword से Related जितने भी Content होते है वो सारे Content आपके सामने show हो जाता है ये सारे Content किसी न किसी blog post से आते हैं जिन्होने उस टॉपिक or कीवर्ड से रिलेटेड पोस्ट लिखा होता है

जो रिजल्ट हमे गूगल के 1st नंबर पे दिखाई देता है वो ऊपर अपनी जगह Top मे बनाये रखा है, इसका सीधा मतलब है की उस ब्लॉग पोस्ट SEO (Search Engine Optimization) का बहुत अच्छी तरीके से Use किया गया है जब कोई पोस्ट नंबर 1 Position में होता है तो उसमे ज्यादा visitors आते है और इसी वजह से वो blog Popular हो जाता है

SEO (Search Engine Optimization) हमारे blog को Google में नंबर 1 Position पर लाने के लिए सहायता करता है. ये एक Process है जो आपके website को search engine के search result में सबसे ऊपर रख ने हेल्प करता है .

यदि आपका website search result में सबसे 1 Position होतो, User सबसे पहले उस site में ही Visite करता है जिससे आपके साइट पे ज्यादा से ज्यादा traffic आने chance बढ़ जाता है अपने website या ब्लॉग पे Organic traffic बढ़ाने के लिए SEO (Search Engine Optimization) करना बहुत जरुरी है

SEO Blog के लिए क्यों जरुरी है?

अब आप को पता चल गया होगा SEO Kya hai, चलिए अब जानते हैं की ये हर वेबसाइट aur blog के लिए क्यूँ जरुरी है, अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि search engine optimization इतना क्यों जरूरी हैं?

क्योंकी अगर आपको सर्च इंजन से बिलकुल फ्री मे अपने वेबसाइट पे Trafic चाहिए तो आपको अपने ब्लॉग के लिए SEO करने की बहुत जरूरत होती हैं आपको पता होना चाहिए कि अपने ब्लॉग को SEO friendly कैसे बनाए ?

मान लीजिये मैंने एक website बना लिया उसमे अच्छे अच्छे high quality contents भी publish कर दिया लेकिन अगरआपने SEO का इस्तेमाल नहीं किया तो, जब भी कोई user कोई keyword search करेगा तो और आपके website में उस keyword से related अगर कोई content मौजूद है तो उस यूजर को आपके वेबसाइट का Content Show नहीं करेगा.

अगर आप का Content Show नहीं होगा तो आपके website पर लोग नहीं पहुँच पायेगे और उस website को बनाने का भी कोई फायेदा नहीं होगा.

SEO के प्रकार – Types of SEO in Hindi

SEO दो Type के होते हैं पहला On-Page SEO और दूसरा Off-Page SEO चलिए हम इनके बारे में भी जान लेते हैं.

1. On-Page SEO

On page SEO का काम आपके blog में होता है. आप अपने website को अच्छी तरह से design करना जो SEO friendly हो. SEO के rule को follow कर अपने website में अच्छे- अच्छे contents लिखना और उनमे अच्छे keywords का इस्तेमाल करना जो कि search engine में सबसे ज्यादा सर्च की जाती हो

Keywords का Use अपने ब्लॉग पोस्ट में सही जगह करना चाहिये जैसे की Title, Meta description, content में Right keywords का इस्तेमाल करना इससे Google के अल्गोरिथम (Algorithm ) में आपका content किसके टॉपिक पर लिखा गया है और जिससे की आपके website को Google page पर rank करने में Help करता है जिससे आपके blog पर traffic बढ़ाने के Chance ज्यादा हो जाता है.

On Page SEO कैसे करे

जैसा की हम आपको कुछ ऐसे Tip and Techniques के बारे में बतायेगे, इसके हेल्प से आप अपने Blog Post या Website को On Page SEO से कर सकेंगे

1. Website speed

Website speed एक बहुत ही Important factor (कड़ी) है SEO के point view से, एक Survey According ज्यादातर Visitor जब भी किसी वेबसाइट पे क्लिक करता है उस वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा 6 से 7 seconds के भीतर खुल जाना चाहिये,अगर वो वेबसाइट उस टाइम के भीतर नहीं खुला तब वो उसे छोड़ दुसरे वेबसाइट चला जाता है.

अगर आपका Blog या वेबसाइट जल्दी से नहीं खुला तब उस Condition में Google के अल्गोरिथम (Algorithm ) में एक negative signal पास पहुँच जाता है और आप की वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज नहीं show करता है जितना हो सके अपनी साईट की स्पीड अच्छी रखें.

यहाँ पर मैंने कुछ Important Tips दिए है जिससे आप अपनी blog या website की speed fast कर सकते हैं :

Simple और attractive theme का इस्तमाल करें
ज्यादा plugins का इस्तेमाल न करें
Image का size कम-से-कम रखें
WP Rocket या W3 Total cache plugins का इस्तमाल करें

2. Content, Heading और keyword

Content : आपके ब्लॉग का heart है जैसे की हम सभी जानते हैं Content को King भी कहा जाता है और जितनी High quality आपका Content होगी ,उतने Valuable आपकी वेबसाइट होगा, आपके पोस्ट में कम से कम 600 words से ज्यादा का Content लिखें.

Heading: अपने Article के Headings का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्यूंकि इससे SEO पर काफी impact पड़ता है. Article का Title तो H1 होता है और इसके बाद के Sub headings को आप H2, H3 Etc से लिखना चाहिये,

Keyword : आप Article लिखते समय LSI (Latent semantic indexing ) Keyword का इस्तमाल करें. इससे आप लोगों के Searches को आसानी से link कर सकते हैं. इसके साथ important keywords को BOLD करना चाहिए

3. Title Tag

अपके Post में Title Tag को बहुत अच्छा से बनाए और attractive जिससे की ऑडियंस or विजिटर आपके टाइटल पर जल्द से जल्द क्लिक करे दे इस की वजह से आपका CTR (Click-Through Rate ) भी increase होगा.

Note : आप का Title को Maximum 65 word का बनाये क्यूंकि Google 65 words के बाद का वर्ड, google के search में title tag show नही करता है.

4. Permalink

Title की ही तरह पोस्ट के लिए Permalink भी On-Page के लिए इम्पोर्टेन्ट होता है.जैसे की

Short URL: Permalink को हमे छोटा रखना चाहिए, और इसके साथ साथ ही इसमें अपना फोकस कीवर्ड या main कीवर्ड जरूर डालना चाहिए.

Example: https: //apnatechonline.com/digital-marketing-kya-hai-online-marketing-kaise-start-kare

Delete Useless Permalink: Useless URL को delete कर के manually सर्च इंजन friendly URL को enter करे.

Actually जब हमरा टाइटल Extra length का होता है तब हमारा Permalink automatically “apnatechonline/?p=101” इस तरह का बन जाता है. इस तरह का पर्मालिंक (Permalink) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए,इस हम मैनुअली ही चेंज करना चाहिए

जैसा की नीचे Example देख सकते है

https://apnatechonline.com?p=101
https://apnatechonline.com/how-to-start-a-blog

Never Use Stop Words: “a”, “the”, “on”, “and” इस तरह के words को Stop word बोला जाता है. Permalink में इन वर्ड्स को कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ये SEO के लिए बेहतर है.

5. Alt Tag

अपने Website के post में images का use जरुर करें. क्यूंकि images की वजह से भी बहुत सारा traffic आता है इसलिए image को इस्तमाल करते समय उसमें Alt Tag लगाना ना भूले.

6. Internal Link

ये अपने Post को rank करने के लिए एक बेहतरीन तरीका है. इससे आप अपने Related Pages को एक दुसरे के साथ Inter -linking कर सकते हैं. इससे आपके pages को आसानी से rank होने में हेल्प मिलती है

2. Off-Page SEO

Off page SEO का सारा काम On-Page SEO से Opposite होता है On-Page SEO का सारा काम bolg पोस्ट के अंदर करते है लिकेन Off page SEO का सारा काम blog के बाहार होता है. Off page SEO में हमे अपने blog का promotion करना होता है, इसको हम डिटेल में समझते है.

जब हम हमारे पोस्ट को publish करने के बाद उसे Social Networking Site जैसे Facebook, twitter,Linkedin ,Quora जैसे साइटों पर share करते हैं, उसके Backlinks बनाते हैं और उसे गूगल जैसे सर्च इंजनों में submit करते हैं ब्लॉग पर ये सब चीजें करने को ही Off Page SEO कहा जाता है

Off Page SEO कैसे करे

यहाँ पर में आप लोगों को कुछ Off Page SEO Techniques के बारे में बताऊंगा जो की आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा आगे चलकर.

1. Backlink: अगर कोई अच्छी साइट अपनी किसी पोस्ट में हमारी साइट का link दे देती है तो उस लिंक को हम backlink कहते हैं जितनी ज्यादा ‘अच्छी वेबसाइटों' से हमारी साइट को backlink मिलेगा उतनी ही ज्यादा संभावना हमारी वेबसाइट के गूगल में rank करने की होगी

2. Blog Commenting: अपने Blog से Related ब्लॉग पर जाकर उनके पोस्ट में कमेंट कर सकते हैं और अपनी website का link लगा सकते हो (link वही लगाना चाहिए जहाँ website लिखा होता है)

3. Search Engine Submission:अपनी वेबसाइट को सही तरीके से सारे सर्च इंजन में submit करना चाहिए.जैसे की अपनी साइट को गूगल और अन्य सर्च इंजनों में जल्दी से रैंक करवाने के लिए आप उसका Sitemap, Google Search Console और Bing Webmaster Tool में Submit करना चाहिए.

4. Bookmarking:अपनी blog या website के page और post को Bookmarking वाली वेबसाइट में submit करना चाहिए.

5. Social Media: अपनी blog या website का page और Social Media पर Profile बनाना चाहिए, और जितने अधिक लोग हमारी पोस्ट को सोशल साइटों जैसे- facebook, linkedin, twitter आदि में शेयर करते हैं, उतनी ही अच्छी हमारी search engine rankings हो जाती हैं

6. Directory Submission: अपनी blog या website को popular high PR वाली Directory में submit करना चाहिए.

8. Q & A site: आप question and answer वाली वेबसाइट में जाकर कोई भी question कर सकते हो और अपनी साईट का लिंक लगा सकते हैं.

9. Guest Post: इसमें आप को अपने लिखे हुए Blog को किसी दूसरे की website में Publish करना होता है आप अपनी वेबसाइट से Related ब्लॉग पर जाकर Guest Post कर सकते हैं यह सबसे अच्छा वे है जहाँ से आप do-follow link ले सकते हैं और वो भी बिलकुल सही तरीके से.

SEO Kya Hai हिंदी में (निष्कर्ष – Conclusion)

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह Post SEO Kya Hai (What is SEO in Hindi) जरुर पसंद आई होगी, मुझे विश्वाश है की अब आप जान चुके होगे, लेकिन अगर फिर भी आप को कुछ लगे ब्लॉग से related जो अभी आपको जानना है, तो आप apnatechonline .com website पर search करके देख सकते है वैसे वेबसाइट नया है इस पर नयी नयी जानकारी update होती रही गई .

आपको जानकारी कैसे लगी कमेंट करके अपना feed back जरूर बताये ..और अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी दिक्कत या Doubts हैं तो आप कमेंट करके बिना झिझक के वो भी पूछ सकते है और साथ ही अगर आप को लगता है इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब भी आप हमे नीच Comments लिख सकते हैं.

यदि आपको मेरी यह पोस्ट, Search Engine Optimization की जानकारी हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो आप कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter,Linkedin Etc .पर share कीजिये.

SEO Kya Hai Aur Search Engine Optimization
  • Save
Share via
Copy link