21 +SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe 2024

SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
  • Save
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe

SEO Friendly Post Kaise Likhe?

Hello दोस्तों, ApnatechOnline में आप सभी का स्वागत है आज हम इस पोस्ट में जानेगे की SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe इसकी पुरी जानकारी, आपको इस आर्टिकल में मिलेगा, तो आप इस आर्टिकल को शुरू से पुरा अंत जरूर पढे जिसे आप SEO Friendly Blog Post लिख सके.

आपको इस आर्टिकल को Rank कराने के लिए SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा और SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना इतना भी hard नहीं होता, बस आपको कुछ Tips का उपयोग करना पड़ेगा तो चलिए जानते हैं कि हम SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe यह हम इस पोस्ट में आगे जानेगे.

यह भी पढ़े :

Google Adsense Kya Hai?
How to Start a Blog -ब्लॉग कैसे शुरू करे?
SEMrush Vs Ahrefs SEO Tool
SEO Kya Hai Aur Search Engine Optimization Kyu Jaruri Hai?
Digital Marketing Kya Hai Online Marketing Kaise Start Kare
Free Images For Blogs And Website-फ्री इमेज अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिये
Webp Images Ko WordPress Mein Kaise Upload Kare

SEO Friendly Post Kaise Likhe hindi मे 2024.

SEO क्या है? SEO का पूरा नाम होता है Search Engine Optimization. SEO की Help से आप अपने वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्राफिक ला सकते है और SEO Friendly Post का मतलब ही होता है कि Reader को पसंद आने वाला आर्टिकल. और Reader को पसंद आया तो आप अपने पोस्ट को Google Search में First पेज़ पर ला सकते है तो चलिए जानते है ब्लॉग पर Seo Friendly Post Kaise Likhe?

1. Post का Title

SEO के लिए सबसे जरूरी चीज होता है Bolg Post का Title में आपका Focus Keyword जरूर होना चाहिए अगर आपके ब्लॉग Post का Title अच्छा हुआ तो आपका कुछ हद तक SEO Complete हो जाता है

Title को User Friendly कैसे बनाएं?

अपने Title में Focus Keyword का इस्तेमाल करे
अपने Title में Long Tail Keyword का Use करे
आपका Title ऐसा होना चाहिए कि User पढ़ते ही समझ जाए कि आपने पोस्ट में क्या लिखा है
Title लिखते समये आप एक शब्द को दुबारा Repeat न करें
Title में आप Years, Number का भी Use करे सकते है (Optional है )

2. Post का Content

आपके पोस्ट का Content जितना अच्छा होगा उतना ही आपका SEO भी अच्छा होगा ,और आप का पोस्ट जल्दी रैंक होने मैं हेल्प होगा।, जैसा की आपने सुना ही होगा Content Is King.

3. Heading और SubHeading

पोस्ट में Heading और Subheading का इस्तेमाल करना बहुत ही आवश्यक है आपकी पोस्ट का Title H1 Heading होता है इसलिए आप अपनी पोस्ट में H1 Heading का इस्तेमाल ही करें.

लेकिन आप SubHeading H2, H3, H4, H5, H6 तक का Subheading Use कर सकते क्युकी Heading और Subheading का इस्तेमाल करना ,आपके SEO को improve करेने में हेल्प करता है.
Subheading में आप अपने पोस्ट के According Keyword का जरूर इस्तेमाल करें,

4. Article का Structure बनायें

आपको Article का Structure बना है जिसमे आपको यह डिसाइड करना है की पोस्ट का Title क्या होगा, Heading क्या होगा, SubHeading क्या होगा, Description क्या होगी, Keyword को पोस्ट में कहा कहा Use करना है .etc

उसके बाद आपको H1, H2, H3 और H4 Tag का अच्छा Structure बनाना है, Heading or Subheading का Structure हमेशा – H1>H2>H3>H4>H5>H6> इस Structure में ही होना चाहिए.

5. Post में Keyword का use करे

आप अपने पोस्ट के Starting में Or Last Paragraph में अपना Targeted Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें लेकिन आप Keyword को Natural तरीके से ही इस्तेमाल करें जैसे आप मेरी इस पोस्ट के First Or Last Paragraph को देख सकते है कि मेने उसमें मेरे Targeted Focus Keyword का इस्तेमाल किया है

6. Keyword

ज्यादातर नए Blogger को Keyword क्या होता है और इसका क्या उपयोग है और हमारे पोस्ट के लिए keyword कितना जरुरी है इसके बारे में ज्यादा पता ही नहीं होता है.
Example:
आप जो Google में Search करते हैं उससे Keyword कहते है जैसे कि अगर आप SEO क्या है, इसके बारे में search करते हैं तो वो आपका keyword है

Keyword Two Type के होते है

  • Long Tail Keyword
  • Short Tail Keyword

अब आपको इन दोनों में से कोनसे Keyword Use करने वो Example के द्वार समझते हैं

Short Tail Keyword: ” Video editing application “
Long Tail Keyword: “top 10 best Video editing application in 2024 “

जैसा की आप Example से समझ सकते है कि Long Tail Keyword में Short Tail Keyword आ जाता है. और Long Tail Keyword Use करने से Short Tail Keyword अपने आप Rank होते है

तो आप हमेशा Long Tail Keyword का इस्तेमाल करें.

7. Image Alt Tag

Almost सभी Blogger अपने Blog Post मे Image का भी इस्तमाल करते है, क्यु की Image की Help से भी website में ट्राफिक लाया जा सकता है लेकिन आप का इमेज Attractive होना चाहिए , लेकिन आपको Image Alt Tag में Image का नाम डालना चाहिए और आपकी Image किस के बारे में है.

अगर आपका पोस्ट Web Hosting Kya Hai? इसके बारे में है तो आपका Image Alt Tag में Web Hosting Kya Hai? यह लिखना होगा, जिससे Google को पता चलेगा कि आपकी Image किस Topic पे है

आप Image के Alt Tag में अपना Focus Keyword ही Use करे

Important Note
आप जो भी Image अपनी पोस्ट में Use कर रहे हैं वो Copyright Image नहीं होना चाहिए नहीं तो आपकी वेबसाइट बैन हो जाएगी, आप Copyright Free Image Download करने के लिए यह पढे

: Free Images For Blogs And Website-फ्री इमेज अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिये

8. Internal Link Add करे

Internal Link का मतलब होता है कि आप अपनी पोस्ट में अपनी ही वेबसाइट के किसी दुसरे पोस्ट की Link Add कर सकते है और इससे SEO माना जाता है और Internal Link से आपकी Bounce Rate भी कम होगी

आप Internal Link में उसी पोस्ट कि Link को Add करे जो आपके आर्टिकल के Topic के Related हो

Example :

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे उसके बारे में लिख रहे तो आप अपने आर्टिकल के बिच में SEO के Related Post के link दे सकते हो जैसे मेने किया है वैसे और इससे आपकी Post की Quality बढ जाएगी और आप की दुसरी पोस्ट पर ट्राफिक आएगा

9. External Link Add को करे

External Link का मतलब होता है कि किसी दुसरी वेबसाइट कि Link को अपने पोस्ट में Add करना

Example :अगर आप ” YouTube क्या है? “ इस टोपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं तो आप YouTube शब्द ऊपर YouTube कि Link लगाते है इसे External Link कहते है और अगर कोई आके YouTube शब्द पर Touch करता है तो वो सिधा YouTube कि website पर redirect होगा

External Link लगाना बहुत जरूरी है क्युकी Google इससे बहुत Important मानता क्युकी User को उस Topic के बारे में पुरी जानकारी मिले

10. User Intent Find

User Intent Find का मतलब होता कि User जो Search करके उसे topic से related आर्टिकल सामने आये जायेगा ,और उस पोस्ट में पुरी जानकारी आपके आर्टिकल पर होनी चाहिए अगर नहीं होगी तो User आपके आर्टिकल पर से Back चला जायेगा और आपकी Website कि Bounce Rate भी बढ जायेगा.

Example :
अगर कोई User Google पर “Google Adsense” यह Search करके आपकी पोस्ट पर आता है तो User को Google Adsense पर पुरी जानकारी मिलनी चाहिए जैसे कि

Google Adsense Kya Hai?
और कैसे काम करता है,
Google Adsense Sign Up
,
Google Adsense Login ,
Adsense Code paste कैसे करे

11. छोटे-छोटे Paragraph में आर्टिकल लिखें

आप अपना आर्टिकल छोटे Paragraph में ही लिखें क्युकी बहुत सारे User Long Paragraph पढ़ना पसंद नहीं करते हैं और

ज्यादा तर Visit To Website पर Mobile से ही आते है और Mobile पर Long आर्टिकल पढ़ने में परेशानी होती है

छोटे Paragraph का मतलब आप 3-4 Sentence का एक Paragraph लिखें

12. Permalink (URL)

Permalink (URL) SEO के लिए बहुत ही जरूरी है जो आर्टिकल को Search Engine Optimize करता है आप अपने पोस्ट के URL में Focus Keyword का इस्तेमाल करे

अपनी पोस्ट के URL को SEO Friendly URL कैसे बनाएं

Example :
SEO Friendly URL
https://apnatechonline.com/how-to-start-a-blog

13. Keyword Proximity High रखे

Keyword Proximity क्या होता पहले यह समझते हैं?
Keyword Proximity उसे कहते है जो दो Keyword के बिच में आता है

हम इसे Example के रूप में समझते हैं

Digital Marketing or Marketing

यहां पर दो Keyword है

  • Digital Marketing
  • Marketing

और इन दोनों Keyword के बिच or है

और इसी or के कारण दो Keyword अलग हुए और इसे Keyword Proximity कहते है

और ऐसे Keyword को Low Keyword कहते है

  1. Example :
    Digital Marketing

यहां पर भी दो ही Keyword है

  • Digital
  • Marketing

लेकिन इन दोनों Keyword के बिच में कोई or नहीं है

और इसे High Keyword कहते है

और आपको Example 2 में बताएं गए Keyword के जैसे ही Keyword का Use करना जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा Keyword Rank होगे और इससे आपकी पोस्ट पर ज्यादा ट्राफिक आएगा.

14. LSI Keyword Find

LSI का मतलब होता है कि Latent Semantic Indexing. LSI Keyword को हम आसान भाषा में समझें तो आपका जो आर्टिकल है वो सिर्फ आपके Targeted Keyword पर ही Rank नहीं होता वो उसके साथ और भी बहुत सारे Keyword पर Rank होता है और इससे आपको Traffic भी ज्यादा मिलता है अपनी पोस्ट पर

LSI Keyword को Find कैसे करते हैं?
हम LSI Keyword को 2 तरीके से Find कर सकते हैं

1. Google

आप Google पर जब कोई भी Topic Search करते हैं तो उसके Related बहुत सारे Keyword आपको दिखाई देते है Search Box में

हम इसे Example के रूप में समझते हैं

Example :

जैसे मेने यहा “Paise Kaise Kamaye Search” किया तो नीचे आप Image में देख सकते हैं कि उसके Related बहुत सारे Keyword आपको दिखाई देगे

Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe

2. LSI Graph Tools

आप LSI Graph Tools के द्वार भी LSI Keyword को Find कर सकते है

Blog Post Ko Seo Friendly Kaise Banaye

आपको आर्टिकल दो तीन Keyword पर ही Rank नहीं होता है वो बहुत सारे Keyword पर Rank होता है

हम इन दोनों तरीके का इस्तेमाल करते अपने Focus Keyword के Related बहुत सारे LSI Keyword को Find कर सकते हैं

खास बात
लेकिन आपको सभी Keyword अपनी पोस्ट में Use नहीं करना है उनमें से आपको 2-3 Keyword को ही Use करना है

15. Focus और LSI Keywords को Post में लिखें

आपका जो Focus और LSI Keyword है उसको पोस्ट में Use करे लेकिन Keyword Stuffing न करें

आप Focus और LSI Keywords अपनी पोस्ट के Paragraph, Heading और SubHeading में Add करे
Number और Bullet Pin का इस्तेमाल करें

आप अपनी पोस्ट में किसी लिस्ट को दे रहे है तो आप Number और Bullet Pin का इस्तेमाल करे जिससे आर्टिकल Use को पढने में अच्छा लगे

16. Keyword Stuffing न करें

Keyword Stuffing का मतलब होता है कि आप अपने आर्टिकल में एक ही Keyword को बार बार ना इस्तेमाल करे .

आपको कभी भी Keyword Stuffing नहीं करनी चाहिए क्युकी इससे आपके आर्टिकल की Rank कम होती है और वो Google Search में कभी नहीं आता है

आप यह पढे की Google ने Keyword Stuffing के बारे में क्या कहा है : Google Keyword Stuffing

17. Blog का‌ Description (Meta Description)

जब आप Post को Search Engine में Search करते है तब आपको पोस्ट के Title के नीचे कुछ Words दिखाइ देगे वो Blog का Meta Description होता है ये Description 100-150 word का होना चाहिए कोई भी पोस्ट Search Engine में Meta Description की मदद से भी Show होती है

Blog के Description में आपने जो Heading Or Subheading में जो Keyword को आपने Use किया उसे हो सकते तो Add कर सकते है

Meta Description के द्वार भी आप Google Or User को बता सकते है कि आपने पोस्ट मे कोन कोन से Topic पर लिखा है

18. Grammar Mistakes न करें

आप अपने आर्टिकल में Spelling Mistakes न करें और दुसरी बात

आप अपने आर्टिकल में Grammar Mistakes न करें क्योंकी यह SEO पर बहुत इम्पैक्ट करता है आप Grammar Mistakes को दुर करने के लिए Grammarly का इस्तेमाल कर सकते है आप इसे Chrome या अन्य Browser के Extension के रूप में इस्तेमाल कर सकते है

और दुसरी बात आप जब आर्टिकल को WordPress या Blogger पर जब लिखते है तो आपके Spelling Mistakes वाले शब्द को Red Colour से Underline करके बता ता है और उस शब्द पर आप Click करके उसे सही कर सकते है

19. Multimedia का Use करे

Multimedia का मतलब होता है कि आप अपनी पोस्ट में Image, Screenshot, Video, GIF, Infographic का इस्तेमाल करे और इससे User को समझने में आसानी होगी

Multimedia का मतलब होता है कि आप अपनी पोस्ट में Image, Infographic, Screenshot, GIF, Videos का इस्तेमाल करे

20. Social Media Sharing

सभी Bloggers पोस्ट Publish करने के बाद Social Media पर Share करते ही हैं और Post को Social Media पर जरूर Share करना चाहिए और

Post को Social पर Share करने का मतलब कि आप अपनी पोस्ट का Off Page SEO कर रहे हैं और

दुसरी बात Google Social Signal को बहुत ही महत्वपूर्ण मानता है इसलिए Post को Social Media पर जरूर Share करना चाहिए

21. Article Update करते रहो

आर्टिकल को समय समय पर Update करते रहना चाहिये , उसमे नई जानकारी को Add करते रहे जिससे आर्टिकल रैंक हो

निष्कर्ष – Conclusion

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह Post, इस आर्टिकल में मैं आपको SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe ? आप को जरुर पसंद आई होगी, मुझे विश्वाश है की अब आप जान चुके होगे, लेकिन अगर फिर भी आप को कुछ लगे इस पोस्ट से related जो अभी आपको जानना है, तो आप apnatechonline.com website पर search करके देख सकते है वैसे वेबसाइट नया है इस पर नयी नयी जानकारी update होते रहती है .

आपको जानकारी कैसे लगी कमेंट करके अपना Feedback जरूर बताये , और अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी दिक्कत या Doubts हैं तो आप कमेंट करके बिना झिझक के वो भी पूछ सकते है और साथ ही अगर आप को लगता है इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब भी आप हमे नीच Comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह Post SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe आपको पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो Please आप इस Post को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media sites पर share कीजिये.


SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
  • Save

3 thoughts on “21 +SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe 2024”

Leave a Comment

Share via
Copy link