आजकल जिसे देखो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान – Disadvantages Of Artificial Intelligence की बस बातें किये जा रहा है यदि आपको इसके बारे में पूरी ज्यादा जानकारी नहीं है तब आपको Tension लेने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है, क्यूंकि हमारे इस ब्लॉग के पोस्ट के Through आप को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान के बारे में पूरी जानकरी हमारे वेबसाइट apnatechonline.com मिलेगा, हमारे Article को End तक पढ़ के आप सभी क सारे सवाल खत्म हो जायेगे
Table of Contents
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान – Disadvantages Of Artificial Intelligence In Hindi
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की काबिलियत को बेहतर तरीके से समझाया है. AI बेसिक कमांड समझने से काफी आगे जा चुका है. यह अब सोच सकता है, इन्फॉर्मेशन जनरेट कर सकता है और समस्याएं भी सुलझा सकता है. AI सिर्फ यहीं तक रुकने वाला नहीं है. आने वाले समय में यह ज्यादा पावरफुल होगा. इस बीच एक्सपर्ट्स ने एआई से खतरे की चिंता जताई है
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में खतरनाक हो सकता है. वहीं इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है. एलन मस्क, एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोजनियाक, सुन्दर पिचाई समेत कई दिग्गजों ने एडवांस AI पर रोक लगाने की मांग की है. इनका कहना है कि AI को लेकर कड़े प्रोटोकॉल बनाए जाने चाहिए. वहीं Joe Biden ने भी AI को लेकर चिंता जताई है एक्पर्टस मान रहे है कि यह आने वाले समय में आदमी के दिमाग को भी पीछे छोड़ देगा
अब बात आती है कि AI से इंसानों को किस तरीके का खतरा है? यहां हम कुछ बड़े नुकसानों के बारे में बता रहे हैं, जो आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की वजह से हो सकते हैं.
क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) हमारे लिए खतरा है – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) आने के बाद ये बात चर्चा का विषय बन गया है कि क्या AI आपकी नौकरी खतरे में डाल सकता है
यह कहना बहुत आम बात है क्योंकि कई कम्पनियां चैटबॉक्स में उतर आयी हैं जिस तरह से तकनीक जितनी तेजी के साथ बढ़ रही है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है
यह भी पढ़े :
Mobile Se Youtube Channel Kaise Banaye
Google Adsense Kya Hai?
How to Start a Blog -ब्लॉग कैसे शुरू करे?
SEMrush Vs Ahrefs SEO Tool
SEO Kya Hai Aur Search Engine Optimization Kyu Jaruri Hai?
Digital Marketing Kya Hai Online Marketing Kaise Start Kare
Free Images For Blogs And Website
Webp Images Ko WordPress Mein Kaise Upload Kare
21 +SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
गलत जानकारी फैलने का रिस्क
हिंटन डीप लार्निंग को लेकर रिचर्स की थी इसी रिसर्च के द्वारा Chatgpt एआई जैसे सिस्टम का जन्म हुआ चैटबॉट काफी कम समय में आपको किसी टॉपिक के बारे में लंबी चौड़ी डिटेल बता देते हैं. इंसानों के मुकाबले इस काम में एआई की स्पीड बहुत तेज होती है. AI का ये फीचर दुनियाभर में चल रही फेक न्यूज, गलत जानकारी जैसे मामलों में खतरनाक हो सकता है. हैकर्स इसका फायदा उठाकर गलत जानकारी फैला सकते हैं
हिंटन ने कहा है कि उन्हें अफसोस है कि वे इस रिसर्च से जुड़े थे, क्योंकि AI तकनीक की वजह से इंटरनेट पर गलत खबरों, अफवाहों की भरमार हो चुकी है
AI की वजह से नौकरियां खतरे में हैं ? :- AI से बढ़ेगी बेरोजगारी
दरअसल माना जा रहा है कि AI के कारण लगभग 30 करोड़ नौकरियों का खतरा हो सकता है और 46 प्रतिशत प्रशासनिक काम AI खुद कर सकता है 44 % कानूनी कामकाज भी एआई निपटा सकता है, लेकिन लेबर(श्रम) से जुड़े काम केवल 6 प्रतिशत ही एआई कर सकता है हम कह सकते हैं कि लेबर में नौकरियों को कम खतरा है
इससे कलाकारों को भी नुकसान हो सकता है, स्टोरी राइटिंग ,गाने लिख सकता है, किसी कलाकार के स्टेप कुछ सैकेंड में कॉपी कर सकता है और डेटा एंट्री, बुक-कीपर, ट्रांसलेटर, कस्टमर केयर Etc .
प्राइवेसी का खतरा- privacy risk
कुछ दिनों पहले AI की Bug के कारण ChatGPT की सर्च हिस्ट्री लीक हो गई थी. इस तरह का खतरा आगे भी बना रहेगा. कंपनियों के पास यूजर्स का ढेर सारा डेटा होता है. ऐसे में AI यूजर्स के पैटर्न को कॉपी करने और विज्ञापनों के लिए डेटा का गलत इस्तेमाल करके उनका नकली प्रोफाइल भी बना सकता है. अब जरा सोचिए यह आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है
सिक्योरिटी (Security ) का डर
साल 2020 की रिपोर्ट According साइबर सिक्योरिटी के लिए AI से मदद लेने की बात कही गई थी. इसमें कहा गया कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस इंसानों के मुकाबले तेजी से बड़े खतरों का पता लगा सकता है. इस हिसाब से एआई इंसानों की सिक्योरिटी के बारे में खुद समझेगा और इसे कंट्रोल करने के तरीके भी खुद ही ढूंढेगा. AI पर इस कदर निर्भर होना भी मुश्किलें ला सकता है.
बता दें सिक्योरिटी के डर की वजह से इटली ने ChatGPT को बैन कर दिया है. इसके बाद अब जर्मनी भी AI चैटबॉट को बैन करने की तैयारी में है.
डिफेंस एरिया में भी आएगी दिक्कत
आज के समय में मिलिट्री में इस्तेमाल होने वाली कई मशीनें जैसे- मिसाइलों, ड्रोन को AI से कंट्रोल किया जाता है. फिलहाल एआई को दी जाने वाली कमांड फिक्स हैं, लेकिन आने वाले समय में इसकी क्षमताएं बढेंगी. नई टेक्नोलॉजी के साथ अगले कुछ सालों में इंसानों की कमांड के बिना ही AI फैसले ले सकेगा. इससे दिक्कतें बढ़ सकती हैं
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से संबंधित प्रश्न (FAQ):-
1 . Artificial Intelligence का अविष्कार किसने किया?
Ans: john McCarthy (जॉन मैकार्थी) को ही Artificial Intelligence के जनक (पिता) के रूप में जानते है यह एक अमेरिकन साइंटिस्ट थे
2. AI का हिंदी अर्थ क्या होता है?
Ans: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हिंदी अर्थ है – “कृत्रिम बुद्धिमता”.
3. AI का full form क्या होता है?
Ans: AI का full form Artificial Intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)
conclusion – निष्कर्ष:
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह Post आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान – Disadvantages of Artificial Intelligence in Hindi जरुर पसंद आई होगी, आपको जानकारी कैसे लगी कमेंट करके अपना feed back जरूर बताये ..और अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी दिक्कत या Doubts हैं तो आप कमेंट करके बिना झिझक के वो भी पूछ सकते है और साथ ही अगर आप को लगता है इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब भी आप हमे नीच Comments लिख सकते हैं.
यदि आपको मेरी यह पोस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान – Disadvantages of Artificial Intelligence की जानकारी हिंदी में अच्छा लगा हो, या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो आप कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter,Linkedin Etc .पर share कीजिये, Sharing is Caring 🙂