Table of Contents
Web Hosting Kya Hai?– Best Hosting in India 2020?
Hello दोस्तों, ApnatechOnline Website पे आप सभी का स्वागत है Web Hosting Kya Hai?– Best Hosting in Hindi 2020 ? अगर आप जानना चाहते हैं की तो आज आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज के इस पोस्ट में हम आपको Web Hosting Kya Hai?– Best Hosting in Hindi 2020?, Web Hosting काम कैसे करता है ? और इसके कितने प्रकार (Types ) है ,तो इस इस ब्लॉग पोस्ट में हम Start To End आपको पूरी Detail में जानकारी देने वाले हैं.
Web Hosting एक प्रकार की इंटरनेट सर्विस है जो अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर Secure तरीके से स्टोर करने और अपने Reader / Visitor को 24 घंटे अपनी वेबसाइट Avilable कराने के लिए हमें एक Trusted वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है.
लेकीन Newbie Beginers होने की वजह से Initial stage (शुरूआती दिनों ) में Lack of knowlege की वजह से उन्हें नही मालूम होता है कि कौन सी Best Hosting सबसे बेहतरीन है जिस पर वह अपना website बना सके, इसी लिए आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर यह Web Hosting Kya Hai? – What is Web Hosting in Hindi?
यह भी पढ़े :
Google Adsense Kya Hai?
How to Start a Blog -ब्लॉग कैसे शुरू करे?
SEMrush Vs Ahrefs SEO Tool
SEO Kya Hai Aur Search Engine Optimization Kyu Jaruri Hai?
Digital Marketing Kya Hai Online Marketing Kaise Start Kare
Free Images For Blogs And Website-फ्री इमेज अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिये
Webp Images Ko WordPress Mein Kaise Upload Kare
Web Hosting Kya Hai? – What is Web Hosting?
Web Hosting Kya Hai? – Eassy Languge मे Web Hosting एक Server या Space है जहा इंटरनेट पर उपलब्ध सभी Websites के Data रखा जाता है और इस Data को दुनिया मे कही से भी Access कर सकते है.
एक Example की Help से समझते हैं:
जब आप वेबसाइट बना रहे होते है तब आप अपना घर बना रहे होते है एक तरह से उसके समान ही होता है। जैसे की घर बनाने के लिए आप को भूमि (Land ) जरुरत होती है, वैसे ही जब कोई साइट / वेबसाइट बनते है तब आपको होस्टिंग की जरुरत होती है. होस्टिंग Provider के पास सर्वर (Server ) है
वेब होस्टिंग एक तरह का का Online Computer Space होता है जहा पर हम अपने वेबसाइट क सभी File, Image, Video, Online Computer में Store होता है इसको हम वेबसर्वर भी कहते है .
एक हिसाब से हम ये भी कह सकते हैं की अपने वेबसाइट को दूसरे high powered computers (web servers) मे store करके रखने के लिए हम उन्हे किराया (Rent) देते हैं जैसे हम अपने city को छोड़ कर दूसरे city में जाते है वहाँ हमे रहने और हमारे सामान रखने के लिए क लिए घर की जरूरत होती है यदि हम Hotel या घर में रहते है तो हमें रहने का (Rent) किराया देना पड़ता है
ठीक वैसे ही Internet पर Avilable सभी Website रखने के लिए एक (Space) जगह की जरूरत होती है, जिसे हमे Server या Web Hosting कहते है
Web Hosting Providers कंपनी हमारे जैसे Website Devloper ,Blogger या Webmasters को Website के डाटा को रखने (Store) और Secure के लिए Server में जगह provide करते है इस के लिए हमे उस (Space ) जगह के लिए हमे Monthly /Yearly Rent देना होता है
(नोट: Web Hosting Provider प्लान के मुताबिक रेंट देना पड़ता है )
Web Hosting एक तरह का का Online Computer Space जो 24×7 (24 घंटे 7 day ) ऑनलाइन होता है जहा पर हम अपने वेबसाइट क सभी DATA जैसे File, Image, Video, Online Computer में Store और Secure रखते है
Web Hosting Kaise Kaam Karta Hai?- How Website Hosting Works
अब हमने What is Web Hosting in Hindi?-Web Hosting Kya Hai? यह तो समझ लिया लेकिन यह काम कैसे करता है यह नहीं समझा तो यह भी जान लेते हैं, सबसे पहले समझते हैं
Internet World का सबसे बड़ा नेटवर्क है इसके जरिये लाखों-करोड़ों कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइसेज एक दूसरे से Conect रहता है जब किसी कंप्यूटर को पब्लिक नेटवर्क से Add (जोड़ा) जाता है तो ,उसमें जो भी Data होता है उसे पब्लिक में कोई भी इस्तेमाल कर सकता है या एक्सेस कर सकता है तो वह Internet का एक हिस्सा बन जाता है इसे आप Web server या Web host कह सकते हैं
Web server साल के 365 दिन 24 घंटे इंटरनेट से Connect रहते हैं Hosting Provider आपकी वेबसाइट की सभी फाइल को एक वेब सर्वर पर स्टोर कर देती है यह वेब सर्वर High Powered Computers (Web servers) होता है.
जब भी कोई यूजर अपने घर पर या कही से भी अपने Mobile , Computer या Tablet से आपकी वेबसाइट का एड्रेस URL या डोमेन को अपने किसी भी Browser में Open करते हैं
जैसे Chrome ,Firefox , Yendex , Opera Browser Etc में एंटर करता है तो यह वेब सर्वर उसकी IP Address की Request को उस डोमेन को Server से Conect करता है जहाँ पर वेबसाइट के डाटा स्टोर किए हुए होते हैं. Request Receive होते ही आपकी वेबसाइट के Web Page की कॉपी उस IP Address तक पहुंचा देता है जिससे आपकी वेबसाइट उस Mobile ,Computer या Tablet पर ओपन हो जाती है और हम Website को लाइव देख पाते हैं. और हमे जो भी Information किसी भी वेबसाइट से लेनी होती है वो हम इस तरह से ले लेते हैं.
Web Hosting सेवाओं के प्रकार – Types of web Hosting Services
वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है – What are the types of web hosting services
Operating System के अनुसार (According) Web Hosting दो प्रकार की होती है आइये जानते है वो कौन से 2 Web Hosting Operating System है
1 विंडोज वेब होस्टिंग – Windows Web Hosting
2 लिनक्स वेब होस्टिंग – Linux Web Hosting
विंडोज होस्टिंग क्या होती है?- What is Windows hosting
जैसा की ज्यादातर लोगो को पता होगा बिना Operating System के कंप्यूटर को आप Operate नहीं कर सकते , हम सभी को इतना Basic Knowlege होता है अगर अपनी किसी भी तरह की File, Image, Video या किसी भी तरह का Data Display या Show करने के लिएFile, Image, Video या Data का किसी – ना – किसी कंप्यूटर में स्टोर करना अति आवश्यक होता है
ठीक उसी प्रकार जब अपनी File, Image, Video या Data को किसी ऐसे कंप्यूटर में स्टोर करना चाहते हैं, जिसका Operating System Windows पर आधारित हो तो उस Hosting को विंडोज वेब होस्टिंग – Windows Web Hosting कहते है
अब बहुत सारे लोगो को तो पता हो और बहुत सारे लोगो नहीं पता होगा की विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम – Windows Operating System माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का पेटेंट ऑपरेटिंग सिस्टम है अतः उसका यूज़ करने के लिए (Microsoft) को Charge देना पड़ता है इससे Web Hosting Service Provider करने वाली कंपनियों की Cost बढ़ जाती हैं इसीलिए विंडोज वेब होस्टिंग – Windows Web Hosting हमे Costly पड़ती है
लिनक्स होस्टिंग क्या होती है ?- What is Linux hosting
जैसा की आप सभी को पता होगा Android भी एक Operating System जो की ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम हैं ठीक वैसे ही लाइनेक्स – Linux भी एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है इस Operating System के लिए कंपनी को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है
Web Hosting Service Provider करने वाली कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम क लिए को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता इसलिए Windows Web Hosting के Campare में काफी सस्ता होता है इसीलिए लिनक्स वेब होस्टिंग – Linux Web Hosting बहुत ही ज्यादा Popular है इंटरनेट की दुनिया में ज्यादातर (Moslty) लोग अपनी वेबसाइट को लिनक्स होस्टिंग – Linux Hosting पर अपनी वेबसाइट को होस्ट करते है
4 प्रकार की वेब होस्टिंग सर्विसेज- 4 Types Of Web Hosting Services
1) Shared web hosting
2) Dedicated hosting
3) VPS (Virtual Private Server)
4) Cloud Web hosting
1. शेयर्ड वेब होस्टिंग – Shared Web Hosting
Shared Web Hosting जैसा की आप को नाम से पता चल रहा होगा वेब होस्टिंग को कई सारे यूजर के साथ साझा (शेयर) करना इस मैं एक ही सर्वर होता है जिस में बहुत सरे वेबसाइट होस्ट होते है उन सभी वेबसाइट ही सारा File और Data एक ही सर्वर पर स्टोर होता है सर्वर के सभी Resoures जैसे प्रोसेसर, रैम और हार्ड डिस्क सभी वेबसाइट मिलकर इस्तेमाल करते हैं इसी वजह से Shared Web Hosting सभी होस्टिंग के Campare सस्ता होती है
Shared Web hosting के अपने फयदा (Advantage) और नुकसान (Disadvantage) भी है सबसे पहले नुकसान (Disadvantage) जान लेते है
Shared Web Hosting के फायदे – Advantage
ये होस्टिंग बहुत ही ज्यादा सस्ती होती है इस का सबसे बड़ा फयदा ये ही है
Newbi , नए ब्लॉगर के लिए सबसे Best होस्टिंग है क्योंकी ये आपके Budget में फिट हो जाता है.
Shared Web hosting के नुकसान – Disadvantage
यह तब तक ठीक है जब तक आपकी वेबसाइट बिलकुल नई- नई हो या फिर आप के ऑनलाइन वर्ल्ड में पहला कदम हो या फिर आप कोई एक्सपेरिमेंटल जोन हो यानि आप लर्निंग या एक्सपेरिमेंट कर रहे हो ,क्यों की नई- नई होने क कारण वेबसाइट पर आने वाले विजिटर्स की संख्या बहुत ही कम होती है शुरुआत में, ये तो हुई अकेले आप की बात ,लेकीन आप जब Shared Web hosting इस्तमाल कर रहे होते है तब आप क जैसे बहुत सारे लोग होते है लेकिन जरुरी नहीं उनेक भी वेब साइट पर विजिटर की संख्या काम हो.
आपने नोटिस किया होगा कई बार वेबसाइट की Speed बहुत Slow हो जाता है या डाउन हो जाता है इस के मुख्य कारण क्या है? आये आगे समझते है , जब भी किसी वेबसाइट पर विजिटर की संख्या बढ़ती है तो उसका असर और उस होस्टिंग पर होस्ट की गई सभी वेबसाइट पर असर पड़ता है यानी जब भी कोई वेबसाइट की Speed बहुत Slow या डाउन हुआ तो सभी वेबसाइट डाउन हो जायेगे.
इस का मतलब तो, समझेते ही होयेगे नहीं समझे तो हम बताते है जितनी भी उस Shared Web hosting पर वेब साइट होगी उन सभी का पेज को load (खुल ने) में काफी टाइम लगेगा, ये तो हो गया इस का नुकसान (Disadvantage) अब देखते है इस का Advantage.
2. डेडिकेटेड होस्टिंग – Dedicated Hosting
Dedicated Hosting एक घर में अकेले रहने के समान है जहाँ आप ही सब कुछ Manage करते है और अकेले होने की वजह से सभी खर्च भी आपको अकेले देने होते है
Dedicated Hosting सर्वर में 100 % आपका का Ownership होता है Onwership होने का मतलब यहाँ ये है कि आप Dedicated Hosting सर्वर को किसी और के साथ शेयर्ड नहीं करते है
इसके अपने कई सारे फयदा है ,But यह दूसरे Hosting के campare में काफी महंगा होता है,यह सिर्फ एक ही वेबसाइट के लिए होता है इसीलिए तो इसको Dedicated नाम दिया गया है. Dedicated में जो सर्वर होता है वो केवल एक ही वेबसाइट के सारे Data , Contents जैसे फोटो वीडियो Documents etc को स्टोर कर के रखा जा सकता है ,यह पूरी तरह से आपके Control में होता है आपके इसके System और Other settings में बदलाव कर सकते हैं
जिनकी Website जिस पर बहुत अधिक Traffic or visitor आते है ये hosting सिर्फ उनके लिए ही best है जैसे की Amazon वेबसाइट है उसे डेडिकेटेड होस्टिंग लेनी चाहिए। अगर आपका कोई Ecommerce website है जिसका साइज़ बहुत बड़ा है तो आपके लिए यह बहुत ही बेहतर होस्टिंग साबित होगी
Dedicated Hosting मे एक Server पर एक से अधिक Website या Blog को आसानी से चला सकते है, वेबसाइट पर कितना भी ट्रैफिक आये Loading Speed हमेशा अच्छी होती है
Dedicated Hosting के फायेदे- Advantage
- सबसे बड़ा फायदा ये है की ये होस्टिंग जितने भी हाई ट्रैफिक को हैंडल कर सकता है
- इसमें client को server के ऊपर ज्यादा control और flexibility दिया जाता है.
- सभी Hosting की तुलना में इसमें security सबसे ज्यादा होती है.
- ये सबसे ज्यादा stable होता है.
- ये होस्टिंग बहोत ही ज्यादा सिक्योर होता है
- High परफॉरमेंस देता है
Dedicated Hosting के नुखसान- Disadvantage
- ये सभी hosting के Campare में बहुत महंगा होता है.
- इसे control करने के लिए आपके पास Technical knowledge का होना आवश्यक होता है.
- यहाँ पर आप अपने Problems को खुद solve नहीं कर सकते जिसके चलते आपको Technicians को hire करना होता है.
3.वर्चुअल प्राइवेट सर्वर – Virtual Private Server
VPS होस्टिंग को हम Shared और Dedicated hosting का एक प्रकार का Mixer (समावेश) होता हैं इस Hosting में आपके पास एक dedicated server होता है लेकिन यह सर्वर Virtual server होता है न की physical, चलिए थोडा सा Detail में समझते हैं
Example से समझे ते है
Virtual Private Server Hosting को हम VPS होस्टिंग भी कहते है जिस तराह एक बिल्डिंग मे बहोत सारे Room होते है और आप उस कमरे मे रहते है तो उस कमरे मे सिर्फ आपका अपना अकेले हक़ होता है और किसी दूसरे का कोई हक़ नहीं होता ,उसे कमरे में कोई दूसरी आके इसमे नहीं रह सकता . ठीक उसी प्रकार VPS होस्टिंग भी ऐसा ही होता है
यहाँ पर एक सर्वर को अलग-अलग कई सारे virtual servers में बाँट दिया जाता है एक वेबसाइट के लिए एक वर्चुअल सर्वर दिया जाता है और उस हिस्से पर सिर्फ उसी का अधिकार होता है
यहाँ पर Shared hosting के मुकाबले एक वेबसाइट को अधिक space, computing power और bandwidth मिलता है इसलिए VPS hosting में शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले page load time अधिक fast हो जाता है
VPS Hosting के फायेदे- VPS Hosting Advantage
- इस Hosting में सबसे बेस्ट Performance प्रोवाइड करती है जाती है.
- इसमें एक dedicated hosting के तरह ही आपको full control मिलती है.
- इसमें आपको ज्यादा flexibility मिलती है क्यूंकि आप इसको अपने तरीके से customize कर सकते हैं और memory upgrades, bandwidth जैसे बदल सकते हैं .
- Dedicated Hosting के Campare में ये ज्यादा Costly नहीं होता
- इसकी privacy और security बहुत ही ज्यादा बेहतर होती है.
- इसके अलावा इसमें आपको अच्छा support प्रोवाइड किया जाता है.
VPS Hosting के नुखसान – VPS Hosting Disadvantage
- यह Shared Hosting की Campare में अधिक महंगा है.
- इसमें आपको dedicated hosting के Campare में कम resources Provide किया जाता है.
- इसे इस्तमाल करने के लिए आपके पास technical knowledge का होना आवश्यक है.otherwise सर्वर और वेबसाइट को कई मुसीबत में दाल सकते है
4)क्लाउड वेब होस्टिंग- Cloud Web hosting
Cloud hosting एक ऐसा प्रकार का hosting है जो की दुसरे servers के virtual resources का इस्तमाल करती है जिससे ये आपके hosting के सभी aspects को complete करती है
यहाँ परवेबसाइट load को balance किया जाता है, security का ख़ास ध्यान रखा जाता है और इसमें सारे hardware resources virtually available होते हैं जिससे की इसे कभी भी और कहीं पर भी Use किया जा सकता है. यहाँ पर cluster of servers को ही cloud कहते हैं
यही वजह है की Cloud होस्टिंग सबसे कॉस्टली मानी जाती थी. लेकिन अब ये काफी सस्ते प्लान के साथ आ चुकी है
Cloud Hosting के फायेदे- Cloud Hosting Advantage
- ये एक नया प्रकार की Web Hosting हैं और ये काफी तेज़ी से मार्किट में फैलती जा रही है. ये बाकि से Performance और Cost वाइज थोड़ी different है.
- इसमें बहुत सारे Servers एक साथ सिर्फ एक वेबसाइट के लिए काम करते हैं और बेस्ट सर्विस देते है साथ ही ये वेबसाइट को Secure भी करते हैं.
- Group of Servers जब एक साथ मिलकर काम करते हैं तो इसी को Cloud बोलते हैं. इससे high traffic वाले वेबसाइट को बहुत आसानी के साथ control किया जाता है और रेगुलरली अच्छी स्पीड होती है वेबसाइट की ज़्यादा ट्रैफिक होने पर भी.
- यही वजह है की Cloud होस्टिंग सबसे कॉस्टली मानी जाती थी. लेकिन अब ये काफी सस्ते प्लान के साथ आ चुकी है
- यहाँ पर Server down होने के chances बहुत ही कम होते हैं क्यूंकि सभी चीज़ें Cloud में available होती है.
- यहाँ पर बड़े high traffic को भी आसानी से handle किया जा सकता
Cloud Hosting के नुखसान- Cloud Hosting Disadvantage
यहाँ पर root access की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है.
Shared Hosting की तुलना में ये hosting थोडा ज्यादा महंगा होता है
निष्कर्ष – Conclusion
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह Post, इस आर्टिकल में मैं आपको Web Hosting Kya Hai? Best Web Hosting in Hindi 2020 ? आप को जरुर पसंद आई होगी, मुझे विश्वाश है की अब आप जान चुके होगे, लेकिन अगर फिर भी आप को कुछ लगे इस पोस्ट से related जो अभी आपको जानना है, तो आप apnatechonline.com website पर search करके देख सकते है वैसे वेबसाइट नया है इस पर नयी नयी जानकारी update होते रहती है .
आपको जानकारी कैसे लगी कमेंट करके अपना Feedback जरूर बताये , और अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी दिक्कत या Doubts हैं तो आप कमेंट करके बिना झिझक के वो भी पूछ सकते है और साथ ही अगर आप को लगता है इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब भी आप हमे नीच Comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह Post Web Hosting Kya Hai? Best Web Hosting in Hindi 2020 ?आपको पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो Please आप इस Post को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media sites पर share कीजिये.