Table of Contents
Google Adsense Kya Hai? और कैसे काम करता है
Google Adsense क्या है? – What is Google Adsense ,हेलो दोस्तों ApnatechOnline में आप सभी का स्वागत है आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Google Adsense Kya Hai? और कैसे काम करता है, Google Adsense Sign Up, Google Adsense Login , Adsense Code paste कैसे करे.
अगर आप जानना चाहते हैं की तो आज आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Adsense Kya Hai और Google Adsense से रिलेटेड सारे टॉपिक के डिटेल में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
यह भी पढ़े :
How to Start a Blog -ब्लॉग कैसे शुरू करे?
SEMrush Vs Ahrefs SEO ToolSEO Kya Hai Aur Search Engine Optimization Kyu Jaruri Hai?
Digital Marketing Kya Hai Online Marketing Kaise Start Kare
Free Images For Blogs And Website-फ्री इमेज अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिये
Webp Images Ko WordPress Mein Kaise Upload Kare
Google Adsense Kya hai? – what is Google Adsense?
Google Adsense एक Ad Network है जिसकी Parent Company “Google” है Simple भाषा में समझें तो Google Adsense एक Google का ही Advertisement Program है यह Website Owners (Publisher) को Ads के माध्यम से पैसे Earn का मौका देता है यह हमारी वेबसाइट पर Ads को Show करता है और उससे होने वाली Earning का 68 % हमारे साथ शेयर करता है.
जैसे अगर किसी Advertise ने Google को 100$ दिए है, तो Google Adsense आपको 100$ में से, 68% देगा और बाकी का 32% गूगल अपने पास रख लेता है,
Google Adsense कैसे काम करता है?
जब कोई Advertiser अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करवाना चाहता है तो वह सीधे किसी वेबसाइट owner के पास न जाकर, वो Google Adsense के जरिये आपकी वेबसाइट पर Advertisement Show करवाता है, जिसके Behalf में वो गूगल एडसेंस को पैसे देता है.
Publisher वह होता है जिसके पास अपना कोई वेबसाइट, ब्लॉग या फिर कोई यूट्यूब चैनल होता है और Advertiser वह होता है जो किसी प्रोडक्ट या सर्विस का Advertisement करवाता है.
गूगल एडसेंस की सबसे अच्छी बात ये है कि एडसेंस आप की वेबसाइट और ब्लॉग के टॉपिक से Related Advertisement दिखाता है जैसे की अगर आप Technology के ऊपर आर्टिकल लिखकर अपने वेबसाइट पर पोस्ट डालते है तो गूगल एडसेंस भी आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही Advertising दिखाता है.
Earning
यहाँ Earning – Cost Per Click यानी CPC पर Depend करती है, जो हमेशा Fluctuate होता रहता है यानि कभी एक सी नहीं रहती उतार चढ़ाव होते रहता है.
आपका वेबसाइट किस Niche या Topic पर है इस के हिसाब से भी CPC कम या ज्यादा हो सकती है.
Example :
Finance और Insurance etc, Topics पर High CPC होती है
ऐसे ही Technology और Computers related – Average CPC वाले Niche है
जबकि Entertainment और Facts Etc. Low CPC हैं
अगर आपके वेबसाइट ब्लॉग पे Develop Country (USA )से आता है तो इसका CPC High होगा लेकिन अगर आपका Traffic भारत या नेपाल जैसे देशों से आता है तो आपके ब्लॉग की CPC कम रहेगी.
इसके आलावा आपकी webSite का Design, Authority भी सही होने चाहिये.
इन सब के बाद आप Google Adsense की Official Website पर जाकर Google adsense sign up करे .
Google AdSense साइन अप- google Adsense sign up
यदि आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब से पैसे Earn karna चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले Google Adsense sign up करना होगा, google adsense sign up करने के निचे बताई गयी Steps को Follow करे:
Step 1: Google Adsense Sign Up
सबसे पहले Google adsense साइट पे जाके “Google Adsense Sign Up” पर क्लिक करेंगे , तो आपको एक हरा रंग Sign Up Now का बटन दिखेगा उसको Click करेंगे.
Step 2 – Website URL and Email Id
अब आपको अपने वेबसाइट का URL डालना है,यानि आप के वेबसाइट का नाम जैसे apnatechonline.com है इसके बाद आपको अपना Email id डालना है और फिर Get Helpful AdSense info at that email Address का ऑप्शन दिखेगा.
वहा आपको YES और No का ऑप्शन दिखाए देगा उस में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद save and continue पे क्लिक करना होगा और आप एक और नए पेज पर आ जाये गये.
Step 3: Country Or Territory
इसमें आप अपनी Country को Select करे ,जैसे मैं India से हु, तो मैं India को सेलेक्ट करुगा.
Step 4: Accept Terms & Condition
आप Terms & Condition को एक बार जरुर read करे उसके बाद आप Yes, I have Read and Accept Agreement चेक बॉक्स पर क्लिक करे और नीचे Create Account पर क्लिक करे
Step 5 -Personal information
अब आपको अपना सारा details अच्छे Fill करना होगा, जैसे की
Account type – इसमे आप को Individual और Business में से एक को सेलेक्ट करना होगा अगर आप अपने लिए पर्सनल बांये है तो आप को Individual सेलेक्ट करना हो गए Otherwise आप का कोई Business है आप Business sectect करे .
Name and Address– अपना नाम और Address (पता) डाल दें यहाँ पर आप अपना एक्चुअल डेटल ही भरना क्युकी जब आप का 20डॉलर हो गए तब आप को Google Adsense की तरफ से गूगल पिन भेजा जाये गए आप क Address पे इस बात का ध्यान जरुर रखे.
Primary Contact Number- इसमे अपना मोबाइल नंबर डाले जो Active हो, क्युकि उस मोबाइल नंबर पर वेर्फिकेशन कोड (OTP) आएगा, इस फील करने क बाद लास्ट में Submit पर क्लिक करे, यहाँ आप का काम पूरा हुआ.
अब आपका Google Adsense Account लगभग काम पूरा चुका है ,अब Google Adsense की Team आपकी वेबसाइट को रिव्यु करती है Review करने क बाद आप के Gmail Id पर Mail करेगी उसमे कुछ दिन का समय भी लग सकता है .काम -से- काम 2 से 3 दिन और ज्यादा – से – ज्यादा 12 से 15 दिन का टाइम लगता है.
google adsense login
जैसा की हमने ऊपर देखा की google adsense sign up कैसे करे, google adsense sign up का process finsh के बाद आप अपना Google Adsense Login कर सकते है Google Adsense Login करने क लिए आपने Adsence Sign Up में इस्तमाल किया हुआ Gmail -Id और Password का use करना होगा. उस के बाद आपका Google Adsense Login हो जायेगा.
adsense code
Adsense Account बन जाएगा लेकिन अभी आपको इसे वेरीफाई करवाने के लिए अपने गूगल एडसेंस अकाउंट से Ads. का Code लेना पड़ेगा और उसे अपनी wordpress वेबसाइट में लगाना पड़ेगा
Adsense Code को अपने Worpress Dashboard पे Appearance में Theme Editor पे क्लिक करे गए वह आप header.php search करके उस मैं Head tag के नीच आप को Adsense Code को Paste करना होगा, Paste करने क बाद उसे Save कर दीजिये, कुछ दिनों में Google Adsense आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा
अगर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है और आपको अपनी वेबसाइट के लिए Approval मिल जाता है तो आप उस क बाद आप अपना Google Adsense Login करना होगा वह आप अपना पेमेंट की डिटेल भर सकते हैं.
निष्कर्ष – Conclusion
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह Post इस आर्टिकल में मैं आपको Google Adsense Kya Hai? और कैसे काम करता है, Google Adsense Sign Up, Google Adsense Login , Adsense Code paste कैसे करे आप को जरुर पसंद आई होगी, मुझे विश्वाश है की अब आप जान चुके होगे, लेकिन अगर फिर भी आप को कुछ लगे इस पोस्ट से related जो अभी आपको जानना है, तो आप apnatechonline.com website पर search करके देख सकते है वैसे वेबसाइट नया है इस पर नयी नयी जानकारी update होते रहती है .
आपको जानकारी कैसे लगी कमेंट करके अपना Feedback जरूर बताये , और अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी दिक्कत या Doubts हैं तो आप कमेंट करके बिना झिझक के वो भी पूछ सकते है और साथ ही अगर आप को लगता है इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब भी आप हमे नीच Comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह Post Google Adsense Kya Hai? और कैसे काम करता है, Google Adsense Sign Up, Google Adsense Login , Adsense Code paste कैसे करे आपको पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो Please आप इस Post को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
5 thoughts on “Google Adsense kya hai?-Google Adsense Login- Google Adsense Sign Up- 5 Most important Step”