Table of Contents
Digital Marketing क्या है और कैसे शुरू करें
आज के टाइम पे Digital Marketing या Online Marketing का expansion बहुत तेजी से हो रहा है, इसलिए हर छोटी बड़ी कंपनी अपनी Product And Service को Promote करने के लिए Digital marketing या Online Marketing का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है
अपने Business को Expand और उसकी Brand value को बढ़ाने के लिए यह एक Latest तरीका है , आज कल आप ने नोटिस किया होगा की ,हर कंपनी अपने business के नाम से अपनी website बना रही है
जब भी कोई कंपनी अपने किसी नये Product को लॉन्च करती है और उसके बाद उस नये प्रोडक्ट को Successful बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज़ होती है उसकी Product की Marketing .
क्योंकि Marketing ही एक तरीका है जिससे उस प्रोडक्ट को ज्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाया जा सकता है
पहले हर कंपनी मार्केटिंग करने अपना तरीका था जैसे बहुत सारी कंपनियां Door to Door जाकर अपने Product के बारे में बताती थी और कुछ कंपनी अपने Marketing Campaign चलने के लिए TV, Newspaper, Magazines, Radio, Paplets, Poster और Banner जैसे उपकरणों का प्रयोग करती थी, But अब टाइम के साथ Marketing करने के तरीकों में बहुत Changes हो चुका है.
अब Internet दुनिया का सबसे बड़ा Marketing hub बन चुका है आज कल आपने नोटिस किया हो चाहे वो छोटी कंपनी हो या फिर बड़ी कंपनी आज कल हर कोई Marketing करने के लिए internet का Use कर रहा है जिसे हम Digital Marketing कहते है या फिर Online Marketing भी कहते है.
दुनिया की बहुत सी population आज के टाइम में internet का Use करती है और यह आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहे है यही मुख्यकारण है कि digital marketing या Online Marketing का Expansion बहुत तेजी से हो रहा है.
India में भी Digital marketing or Online Marketing बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है क्योंकि जब से India में internet data सस्ता हुआ है तब से india में internet user की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हुआ है India वर्ल्ड मे सबसे ज्यादा internet use करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है.
तो दोस्तो आज हम आपको Digital marketing क्या है और Digital या online marketing कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जो भी लोगो Online और Digital marketing के बारे में जानना चाहते है वह हमरे इस Post को एक बारे जरूर पूरा पढ़े .
यह भी पढ़े :
How to Start a Blog -ब्लॉग कैसे शुरू करे?
SEMrush Vs Ahrefs SEO Tool
SEO Kya Hai Aur Search Engine Optimization Kyu Jaruri Hai?
Free Images For Blogs And Website-फ्री इमेज अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिये
Digital marketing क्या है – What is digital Marketing
Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है Digital और Marketing,यहाँ पर Digital का मतलब internet से और Marketing का सम्बन्ध विज्ञापन बाजार से है. इसे और भी आसान शब्दों मैं समझते है
ऐसा जरिया है जिसमें की Companies अपने Products की Marketing electronic media के द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है
Wikipedia के अनुसार किसी भी product या Service को बेचने के लिए हम Digital technologies जैसे internet और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते है उसे digital marketing या online marketing कहते है
Online marketing करने के हज़ारो तरीके है जो समय के साथ बढ़ते ही जा रही है offline marketing की तुलना में online marketing में बहुत अंतर है
क्योंकि online marketing का इस्तेमाल करके हम अपने target audience तक अपने product को promote कर सकते है digital marketing बहुत fast तरीका है अपने Product को सही लोगो तक पहुचने के लिए
बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने Product को online promote करने के लिए लाखों करोडो रुपये खर्च करती है और उन्हें इसका Result भी बहुत अच्छे मिलता है इसका सबसे बड़ा कारण है internet पर लोगो द्वारा अधिक से अधिक Time Use करना
क्योंकि internet इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति हर दिन लगभग 3 से 4 घण्टे internet use करने बीता देता है इसलिए internet सबसे बड़ा marketing Hub बन चुका है
Digital marketing क्यो जरूरी है
हम सब जानते है कि marketing किसी भी कंपनी के लिए कितनी जरूरी होती है इसके लिए कंपनियां अगल से अपना बजट तैयार करती है offline marketing करना बहुत महंगा होता है जबकि online marketing सस्ता होने के साथ लाभदायक सिद्ध होता है तो चलिए जानते है digital marketing क्यो जरूरी है.
digital marketing क्यो जरूरी है-Why need of digital मार्केटिंग
- Offline marketing की Campare में Online marketing सस्ता होता है
- Digital marketing से आपको बेहतर Result मिलता है
- यह आपके Product को Target Audience तक पहुँचने का सबसे अच्छा तरीका है
- यह एक Easy and Fast उपाय है अपने Product को promote करने के लिए
- Digital marketing में आपको हज़ारो तरीके मिलते है अपनी product and service को promotion करने के लिए
- Digital marketing से आपकी कंपनी की Brand value बढ़ती है
- यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप अपने product को globally promote कर सकते है
- digital marketing से आप Product की marketing करने के साथ उसे online Sale कर सकते है
Digital Marketing Kaise Kare
Digital Marketing करने के लिए Website और SEO (Search Engine Optimization) की जानकारी होना आवश्यक है.
Digital Marketing करने के लिए आपको समय देना होता है, इसके साथ-साथ High Internet Connection की जरूरत होती है, जिनके पास समय है वो खुद ये काम करते हैं जिनके पास समय नहीं है या जानकारी नहीं है वो Professional SEO (Search Engine Optimization) से यह काम करवाते है
जब से लोगो ने Internet का इस्तेमाल करना शुरू किया है तब से वह अपने दैनिक काम और हर ज़रूरी जानकारी के लिए इंटरनेट पर ही निर्भर हो गए है, तब से Product और Service Provider Company ने अपने ग्राहकों के लिए Online Advertisement शुरू कर दिया है
Search Engine Optimization (SEO) – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
यह एक ऐसा process है जिसकी मदद से Website को सर्च इंजन optimize किया जाता है जिससे के परिणाम पर वेबसाइट सबसे ऊपर Rank हो जिससे अच्छी Organic Traffic website पर खुदबखुद आये. इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट को कीवर्ड और SEO के अनुसार बनाना होता है जिस से Search Result में भी सबसे पहले show करे. जिससे की Visitor की संख्या में बढ़ोतरी होता है
Google AdWords
अपने internet पर बहुत सारे विज्ञापन देखे होंगे क्या आप जानते है कि इसमें से अधिकतर विज्ञापन google द्वारा दिखाये जाते है। google adwords की help से आप अभी अपने product की marketing कर सकते है। यह एक paid service है जिसे लिए आपको पैसे देने पड़ते है उसके बाद आप अपनी target audience तक अपने प्रोडक्ट को पहुँचा सकते है
Google adwords के द्वारा आप कई तरह के विज्ञापन चला सकते है जैसे
- Display Advertising – Display advertise में हम अपने प्रोडक्ट को banner ads बना कर उसमे अपने प्रोडक्ट को advertising करते है
- Text – ये text ads होते हैं जिन्हें की algorithms के मदद से बनाया गया होता है और जिसे blog contents के Related ही तैयार किया जाता है. जब किसी blog या वेबसाइट पर केवल text display कराया जाता है तो इसे text ads कहा जाता है
- Images Ads – ये वही basic banner और square ads होते हैं जो की आपके Post के around दिखाई देते हैं.
- Pop-up ads– ये blinlk ads के तरह होते हैं जिन्हें “Pop-up ads” कहा जाता है और ये viewer को अलग अलग Advertising दिखाता हैं
- Video – ये छोटे Video होते हैं जो की कई बार autoplay हो जाते हैं और कई बार इन्हें manually play करना पड़ता है अगर visitor वो ads देखना चाहे तो.
- Video – ये छोटे Video होते हैं जो की कई बार autoplay हो जाते हैं और कई बार इन्हें manually play करना पड़ता है अगर visitor वो ads देखना चाहे तो.
- Sponsored Search – आप लोग किसी वेबसाइट को search engine में search करते है तो उस वेबसाइट से Related अन्य वेबसाइट serp के first result के ऊपर दिखता है, जिसके एक कोने में ad लिखा रहता है। वह ad लिखा हुआ रिजल्ट sponsored serach प्रोडक्ट होता है
Search Engine Marketing ( SEM )- सर्च इंजन मार्केटिंग
Search Engines से Free में भी Traffic लिया जा सकता है और Paid में भी, अगर कोई Search Engine से Paid Traffic Receive करता है तो उसका Ad Search Engine में Show होता है इसे ही हम Search Engine Marketing कहते है
Social Media Marketing (SMM) -सोशल मीडिया मार्केटिंग
सोशल मीडिया मार्केटिंग – जैसे Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Etc. सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति अपने प्रोडक्ट सर्विस या फिर अपने विचार हजारों लाखो लोगों के सामने Promote सकता है
आप सोशल मीडिया के बारे में जानते है और आपने नोटिस किया होगा ,जब हम ऐसे किसी सोशल मीडिया साइट होते है तो अपने देखा होगा वह भी आपको एडवरटाइजिंग दिखाई दिया होगा इस ही सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है
YouTube Channel – यूट्यूब चैनल
यूट्यूब चैनल सोशल मीडिया का ऐसा दूसरा सबसे बड़ा search engine माध्यम है जहा पर बहुत अधिक traffic रहता है यह एक ऐसा ज़रिया है जहाँ पर आप अपने Product को Video के माध्यम से promote करते है बहुत सारी कंपनी अपने Product के बारे में लोगो को बताने के लिए बड़े-बड़े youtuber को अपने Product का रिव्यु करने के लिए पैसे देती है
अगर आप एक Video creator है तो आप youtube का इस्तेमाल करके digital marketing start कर सकते है यह भी एक free plateform है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है
Email Marketing- ईमेल मार्केटिंग
किसी भी कंपनी द्वारा अपने Product को ई-मेल के माध्यम से पहुंचाना ई-मेल मार्केटिंग है ईमेल मार्केटिंग लगभह हर कंपनी के लिये बहुत आवश्यक है क्योकी ज्यादातर कंपनी अपने नए प्रोडक्ट या कोई डिस्काउंट या फिर कोई ऑफर को प्रमोट करने क लिए ईमेल मार्केटिंग सहारा लेना पड़ता है
Affiliate Marketing – एफिलिएट मार्केटिंग
इसमें, आपको अपने वेबसाइट, ब्लॉग पर लिंक के माध्यम से किसी दूसरे के Products की Advertising , करने से कमिशन मिलता है इस ऐन आप आपने लिंक बनाते हैं और प्रोडक्ट को उस लिंक पर डालते है जब Visitor उस लिंक को क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस पर Affiliate कमिशन मिलता है इस ही हम Affiliate Marketing कहते है
Pay-Per-click Advertising (PPC)- पे पर क्लिक ऐडवर्टाइज़िंग
ये एक इंटरनेट विज्ञापन मॉडल है जो वेबसाइटों पर इस्तेमाल किया जाता है जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है की इस पर क्लिक करते ही पैसे कटते हैं यह हर प्रकार के विज्ञापन के लिये है यह विज्ञापन बीच में आते रह्ते हैं अगर इन विज्ञापनो को कोई देखता है तो पैसे कटते हैं यह भी डिजिटल मार्केटिंग का एक प्रकार है
Application Marketing – एप्लीकेशन मार्केटिंग
इंटरनेट पर अलग-अलग Application बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने Product का प्रचार करने को Application Marketing कहते हैं । यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही अच्छा तरीका है आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं बड़ी-बड़ी कंपनी अपने Application बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती है
Urgent kidney is needed here in grace hospital, We are ready to buy your one of kidney for 4.8 crores just for one kidney, please any interest contact grace hospital now for more details please contact us on the email Id: gracehospitalde112@gmail.com or Whatsapp us on this Number: +916366159162.
Nice one whole article was very informative for me
I’m glad that you found this post informative
Nice
Thank u Sucharita biswas
Wow…. Very educative information… Thanks for sharing.
I’m glad that you found this post helpful & informative