Domain Authority Kya Hai?- Domain Authority क्या है?

Domain Authority Kya Hai ? DA की हिन्दी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों ApnatechOnline में आप सभी का स्वागत है आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Domain Authority क्या है? – What is Domain Authority in Hindi में अगर आप जानकारी चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज के इस पोस्ट में हम आपको Domain Authority Kya Hai? – What is Domain Authority in Hindi से रिलेटेड सारे टॉपिक के डिटेल जानकारी देगे

Domain Authority जिसको हम short form में DA केहते हैं, ये एक metric है जिसे Moz company ने बनाया है जिसका Purpose है की websites को 1-100 के अन्दर rating देना. DA, SEO का एक बहुत ही Importan factor है जो website को ये दर्शाता है की वो Search Engine पे कितने अच्छे rank पर है. तो आपके website का Domain Authority जितना ज्यादा होगा उतना ही ज्यादा उसका ranking search engine में होगा और उतना ही ज्यादा strong traffic आपके site को मिलेगा.

अलग अलग website का DA भी अलग होता है. जिसने अपना blog नया नया शुरू किया है उस blog का DA कुछ तिन महीने बाद 10-20 के अन्दर रहता है. आपका domain जितना पुराना होता जायेगा उसका DA बढ़ते जायेगा. जितना ज्यादा DA होगा उतना ही ज्यादा organic traffic में मुनाफा मिलेगा. पर यहाँ सवाल ये उठता है की हम अपने blog के DA का पता कैसे लगा सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं.

यह भी पढ़े :

Google Adsense Kya Hai?
How to Start a Blog -ब्लॉग कैसे शुरू करे?
SEMrush Vs Ahrefs SEO Tool
SEO Kya Hai Aur Search Engine Optimization Kyu Jaruri Hai?
Digital Marketing Kya Hai Online Marketing Kaise Start Kare
Free Images For Blogs And Website-फ्री इमेज अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिये
Webp Images Ko WordPress Mein Kaise Upload Kare
21 +SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe

Domain Authority को Check कैसे करें?

बहुत सारे tools internet पर मौजूद है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने website का domain authority कितना है ये जान सकते हैं. लेकिन हम सबसे बेहतर domain authority checker tool का इस्तेमाल करेंगे और Moz Open Site Explorer एक बहुत ही बढ़िया tool है जहाँ आप अपनी website का domain address (URL ) जब डालेगे, तो ये tool आपके वेबसाइट का latest DA score आपको दिखा देगा.

ये किसीको भी नहीं पता की एक website का domain authority का rank किस base पर दिया जाता है. ये सिर्फ Moz कंपनी को ही पता है जिसने इसका अविष्कार किया है. Moz’s system एक particular domain को ranking देने के लिए 40 अलग अलग factors को check करते हैं जैसे की आपका domain कितना पुराना है, आपके site में कितने links जुड़े हुए हैं, कितने high DA वाली websites से आपको link मिल रहे हैं Etc. ऐसे ही करके 40 factors को Moz team rank देने के लिए check करता है.

एक website का DA कभी भी constant नहीं रहता या तो वो बढ़ता है या फिर घटता है. अगर आपके website का DA बढ़ रहा है तो ये आपके लिए काफी फायेदेमंद साबित होगा अगर DA घट रहा है तो ये बहुत ही ख़राब संकेत है. इसके लिए आपको अपने blog की DA को बढ़ाने की ज्यादा जरुरत है. पर कैसे? चलिए जानते हैं,

Domain Authority को कैसे improve करें?

अपने blog के domain authority को बढ़ाना का सीधा मतलब है की search engine पर high rank पाने के chances को बढ़ाना. domain authority को बढ़ने के लिए सबसे ज्यादा फायेदेमंद साबित होता है वो links जो आपके site पर उस site से आ रही होती है जिसका DA rank अच्छा और ज्यादा होता है. इसलिए एक ब्लॉगर को ज्यादा ध्यान link building पर देनी चाहिए. निचे दिए गए points को follow कर अपने blog के Domain Authority को improve कर सकते है.

1) Link building करें

Link building करना DA बढ़ने के पीछे का बहुत बड़ा Reason है. जितना हो सके उतना backlinks पाने की कोशिश करिए और एक चीज का ध्यान रखते हुए करें की वो सभी links आपको quality sites से प्राप्त हो. अगर आपको वो links low-quality websites से मिलेंगे तो आपके DA को बढ़ने में बहुत वक़्त लग जायेगा.

2) Interlinking मजबूत करें

interlinking का मतलब होता है अपने ही blog के page को दुसरे page के साथ link करना. जन भी आप अपने blog पर नया article post करेंगे याद रहे की हर post आपके blog के 2-3 दुसरे पुराने posts जिसका Google search engine के page पर high rank हो गया है उसके साथ link बनाकर रहे. ऐसा करने से link juice पुराने post से नए post में pass होते हैं और उस post पर ज्यादा visitors आने के chances बढ़ जाते हैं. जिससे DA बढ़ने के भी chances बढ़ जाते हैं.

3) Comment करें

अपने blog के niche से related दुसरे blog पे या forum पर comment करें, ऐसा करने से हमें do-follow link मिलते हैं जिससे की दुसरे blog और forum पे आने वाले readers आपके blog में भी आना शुरू कर देते हैं. इससे धीरे धीरे आपके blog की popularity बढ़ेगी और उसके साथ ही DA भी अपने आप बढ़ने लगेगी.

4) Website के खुलने की प्रक्रिया को बढाइये

आपकी website browser में जितना जल्दी खुलेगा उतने ही जयादा visitors आपके site में आना पसंद करेंगे. Google के search engine page पर भी वोही website को high ranking मिलती है जिसके site को load होने में ज्यादा समय नहीं लगता. इसलिए एक ब्लॉगर को अपने site के load time पर ध्यान देना बहुत ही जरुरी है.

5) Social media marketing

social media हमारे site के content को rank करने के लिए बहुत ही फायेदेमंद होता है. Social media से हमें referral traffic मिलता है और site की brand value को भी बढ़ाता है. ये सबसे अच्छा तरीका है अपने website को Google के page पर rank करने का और अपने knowledge को ज्यादा से ज्यादा audience तक पहुचाने का. जितने ज्यादा लोग आपके writing को पसंद करेंगे उतने ही ज्यादा आपके fan followers बढ़ेंगे. और इसका सीधा असर आपके domain authority पर भी पड़ेगा.

निष्कर्ष – Conclusion


मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह Post, इस आर्टिकल में मैं आपको Domain Authority Kya Hai ? What is Domain Authority in Hindi आप को जरुर पसंद आई होगी, मुझे विश्वाश है की अब आप जान चुके होगे, लेकिन अगर फिर भी आप को कुछ लगे इस पोस्ट से related जो अभी आपको जानना है, तो आप apnatechonline.com website पर search करके देख सकते है वैसे वेबसाइट नया है इस पर नयी नयी जानकारी update होते रहती है .

आपको जानकारी कैसे लगी कमेंट करके अपना Feedback जरूर बताये , और अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी दिक्कत या Doubts हैं तो आप कमेंट करके बिना झिझक के वो भी पूछ सकते है और साथ ही अगर आप को लगता है इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब भी आप हमे नीच Comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह Post Domain Authority Kya Hai ? What is Domain Authority in Hindi आपको पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो Please आप इस Post को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media sites पर Share कीजिये

Domain Authority Kya Hai
  • Save

Leave a Comment

Share via
Copy link